BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मुंबई से यूपी आने और जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव वसई रोड़ स्टेशन पर होने लगे तो दस लाख उत्तर भारतीयों को यात्रा का मिलेगा लाभ,दारा सिंह

मुंबई से यूपी आने और जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव वसई रोड़ स्टेशन पर होने लगे तो दस लाख उत्तर भारतीयों को यात्रा का मिलेगा लाभ,दारा सिंह

जौनपुर। भाजपा नेता अरविंद सिंह दारा मड़ियाहू ने बातचीत के दौरान  कहां कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  की सोच  राष्ट्रवादी है। देश सतत् विकास की ओर अग्रसर है।जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरुरत मंदों को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि आज दुनिया के मानस पटल पर देश की पहचान मजबूत राष्ट्र के रुप में हुई है।कहां कि मोदी जी एक ऐसे नेता हैं जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की विचारधारा के माध्यम से सबको जोडने का काम कर रहे है।उन्होंने कहां कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश उत्तरोत्तर विकास की ओर है।कहां कि जात पात की राजनीति से विकास बाधित हो रहा है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है आने वाले दिनों में  जात पात की राजनीति खत्म हो जायेगी।उन्होंने कहा कि जैसे भ्रष्ट अधिकारियों,कर्मचारीओ को सेवा मुक्त किया जा रहा है वैसे ही सांसद, विधायक जो जनता के हितों की अनदेखी कर रहे हैं और स्वार्थ की राजनीति में मशगूल है।उन पर भी भी कार्यवाही का प्राविधान होना चाहिए।उन्होंने कहा कि मड़ियाहू की सबसे बड़ी समस्या जाम की है।जिसके निजात कै लिए मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ओवर ब्रिज बनबाने के प्रयास में जुट गये हैं। उन्होंने कहां कि जौनपुर मिर्जापुर मार्ग स्थित  सीर जमालापुर वसुई नदी पर बना पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। लोगों के मन में आशंका है कि पुल कभी भी टूट सकता है और बड़ी दुर्घटना हो सकती है।साथ ही श्री सिंह ने पचवल भदोही के  पास के पुल को जर्जर होने की बात कहीं।सड़क के चौडीकरण और जल निकासी के लिए नाला बनाने पर जोर दिया ताकि सड़क की खराबी को रोका जा सके। उन्होंने कहां कि सांसद बीपी सरोज जी से बातचीत हुई और उनसे कहा गया कि  मुंबई से यूपी आने और जाने वाली ट्रेनों का ठहराव वसई रोड़ स्टेशन पर होना चाहिए। जिससे नालासोपारा,भाईन्दर,मीरारोड में रह रहे जौनपुर,बनारस, मछलीशहर, प्रतापगढ़,सुल्तानपुर,आजमगढ़ के  लगभग दस लाख लोगों को लाभ मिल सके।कहां कि अवध और गाजीपुर  एक्सप्रेस के ठहराव के लिए भारत सरकार के रेलमंत्री पीयूष गोयल जी से बातचीत हुई है। कहां कि  यह सुविधा हो जाने से यहां रह रहे  उत्तर भारतीयों को दादर,बीटी,कुर्ला स्टेशन पर यूपी आने  के लिए जाना नहीं पडेगा।  आसानी से यही से ट्रेन मिल जायेगी। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino