BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / इलाहाबाद और यूनियन बैंक के लोगों ने स्वेच्छा से करायी कोरोना जांच, ड्रापलेट से संक्रमण का खतरा,क्या भारत में कोरोना का सामुदायिक प्रसार हो गया

इलाहाबाद और यूनियन बैंक के लोगों ने स्वेच्छा से करायी कोरोना जांच, ड्रापलेट से संक्रमण का खतरा,क्या भारत में कोरोना का सामुदायिक प्रसार हो गया

मड़ियाहू।जौनपुर।  इलाहाबाद व यूनियन बैंक नेवढिया के अधिकारियों, कर्मचारीओ ने स्वेच्छा से कोरोना वायरस के जांच के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचें।जहां उनका सेम्पलिग किया गया।दोनों बैंको को मिलाकर एक दर्जन के आस,पास लोग रहे। वैसे तो उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर स्वास्थ्य टीम घर,घर जाकर कोरोना वायरस जांच के लिए सैम्पलिग कर रहा है।डा.राकेश सिंह ने बताया कि इलाहाबाद व यूनियन बैंक के अधिकारी और कर्मचारी,व सात प्रवासी मुबंई व दो दुबई से आये लोगों का कोरोना वायरस जांच के लिए सैम्पलिग किया गया।कहां कि पच्चीस लोगों का हाउस टू हाउस सैम्पलिग किया गया। कोरोना महामारी विश्वव्यापी है।क्या भारत में कोरोना का सामुदायिक प्रसार हो गया।जितना तेजी से महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है लग तो ऐसा ही रहा है।राकेश जी ने कहां कि लापरवाही बरतने से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।उन्होंने कहां कि गावों में कम लोग ही मास्क लगाते है।कहां कि मास्क लगाकर दो गज की दूरी बनाकर किसी से बात करिये तो संक्रमण का खतरा कम रहता है।मास्क नहीं लगाये है और कई  लोग एक जगह बैठकर या खड़े होकर बात कर रहे है तो ड्रापलेट यानि बातचीत के दौरान थूक के कण निकलते है यदि इसमें से कोई व्यक्ति संक्रमित है तो ज्यादा लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino