BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / निपुण भारत के लिए प्रशिक्षित हो रहे प्राइमरी, मिडिल,सरकारी स्कूल के शिक्षक,बच्चो के अन्दर छिपी प्रतिभा को निखार कर बनाया जायेगा निपुण,ब्लाक संसाधन केंद्र रामनगर पर चार दिवसीय प्रशिक्षण

निपुण भारत के लिए प्रशिक्षित हो रहे प्राइमरी, मिडिल,सरकारी स्कूल के शिक्षक,बच्चो के अन्दर छिपी प्रतिभा को निखार कर बनाया जायेगा निपुण,ब्लाक संसाधन केंद्र रामनगर पर चार दिवसीय प्रशिक्षण

जौनपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर सुबास गुप्ता के कुशल मार्ग दर्शन मे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 4 दिवसीय मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ,एल,एन ) प्रशिक्षण ब्लाक संसाधन केंद्र रामनगर पर संपन्न हुआ। नित्य प्रशिक्षण से पहले प्रार्थना,राष्ट्रगान,प्रेरणा गीत के बाद प्रशिक्षुओ को तरह-तरह के शब्द और अंक के ज्ञान का बोध कराया गया। कुल मिलाकर देखा जाय तो बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता को धार दिया जा रहा है। योगी बाबा की सरकार पहले शिक्षको को प्रशिक्षण के माध्यम से निपुण बना रही है। फिरे पढ़ने वाले बच्चो को शिक्षक सुगमता से निपुण बना सकेंगे। हालांकि बच्चो को निपुण बनाने की शिक्षा पहले से चल रही है। अब शिक्षको को शिक्षा की हर बारीकी को बखूबी कुशल प्रशिक्षको द्वारा समझाया जा रहा है बताया जा रहा है। कैसे बच्चो को पठन, पाठन के दौरान निपुण बनाया जाय। उनकी प्रतिभा कैसे निखरे। विभिन्न प्रकार के दक्षता को पहले प्रशिक्षक प्रशिक्षु के समंक्ष अपने अंदाज मे बोलकर,लिखकर,प्रोजेक्टर के माध्यम से अवगत करा रहे है। आचार, विचार, संस्कार, व्यवहार और राष्ट्र और राष्ट्रीयता का आचरण विकसित करने का परिमाना भी बताया जा रहा। नन्हे,मुन्ने बच्चे भारत के भाग्य विधाता है। राष्ट्र निर्माता है। ऐसे मे इनके निपुणता से ही भारत निपुण होगा। विषय बोध के साथ बच्चो मे खुद की छिपी प्रतिभा को टटोला जा रहा है। हर बच्चा प्रकृति का अनमोल धरोहर है। जिसके अन्दर कुछ न कुछ ऐसे गुण छिपे होते है। जिसकी पहचान करके निपुण बनाने मे मददगार साबित होगा। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा को उच्च तकनीकी के साथ कुशल प्रशिक्षको के माध्यम से शिक्षको को प्रशिक्षण देकर निपुण भारत की शुरुआत कर दिया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे श्री प्रकाश सिंह (एआरपी) अपने दक्षता का परिचय देते हुए प्रशिक्षुओ के समंक्ष निपुणता को परिभाषित किये। इस अवसर पर विनोद सिंह एआरपी,संदीप श्रीवास्तव,वर्षा सिंह,ध्यानचंद,आशीष यादव,अनिल कुमार यादव, अजय सिंह,सुशीला देवी,नेहा सिंह,बिन्दु मौर्या,संतोष यादव,सरिता चौधरी,ध्रुवराज यादव,अमृत लाल यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino