जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षान्त समारोह अवसर पर दक्षता की झलक दिखी। वातावरण शैक्षिक योग्यता के पारंगत होने और सकारात्मकता के प्रेरणा के बोध से आहलादित रहा। प्रतिभा के प्रदेश मे गोल्ड मेडल पाकर दीक्षांत समारोह मे विभिन्न विषयो के शोधार्थी,शोधकार्य के पूर्णता पर यूपी की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के हाथो तपस्या के फल को पाकर आत्म मुग्ध रहे। पर पल,पर क्षण,दीक्षांत समारोह का स्वरुप बदल रहा। विचारो के मिश्रण मे राज्यपाल ने पहले के भारत और आज के भारत का जिक्र किया। कल क्या था आज क्या है,देश की दशा और दिशा मे काफी बदलाव आया है। देश की शिक्षा और सुरक्षा के साथ जनबुनियादी सुविधा की बेहतरी मानव हित का ख्याल है। विचारो के सकारात्मकता से ही शिक्षा को दीक्षा का पुरस्कार मिलता है। आधुनिक भारत के चरम की झलक दिखी। बटन दबाते ही डीजी लॉकर में अपलोड हुईं डिग्रियां।
दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने आईपैड का बटन दबाकर 2023-24 की स्नातक और स्नातकोत्तर की 85595 डिग्रियों को डिजीलॉकर में अपलोड किया गया। इसमें स्नातक में 69276 और परास्नातक में 16319 विद्यार्थियों की डिग्रियां डिजीलाकर में अपलोड की जाएंगी। इससे डिजीटल डिग्री आसानी से मिल जाएगी।
हैलीपेड पर कुलपति समेत अधिकारियों ने किया स्वागत
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हैलीपैड पर राज्यपाल सुबह पहुंची। इस दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, रजिस्ट्रार महेंद्र कुमार, समेत कई अधिकारियों ने पुष्प भेंट किया। 300 आंगनबाड़ी केन्द्रों को मिला किट
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश के क्रम में 300 आंगनबाड़ी केन्द्रों को किट मिला. दीक्षांत समारोह में मंच पर 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्यपाल के हाथों किट मिला. पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों, गाजीपुर प्रशासन द्वारा 100 एवं जौनपुर जिला प्रशासन द्वारा 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों को उपलब्ध कराए गए किट को सौंपा गया। जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र और सीडीओ साईं तेजा सेलम गाजीपुर के सीडीओ संतोष कुमार वैश्य को स्वच्छता और सुरक्षा से संबंधित किट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर इसकी व्यवस्था किया जाए।
गतिमान पत्रिका का हुआ लोकार्पण
विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह में गतिमान वार्षिक पत्रिका का विमोचन राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल,उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय , उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी , कुलपति प्रो. वंदना सिंह
ने विमोचन किया। प्रधान संपादक प्रो. मनोज मिश्र, संपादक डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, सम्पादन मण्डल में डॉ. सुनील कुमार, डॉ. श्याम कन्हैया और डॉ लक्ष्मी मौर्य उपस्थित रहे। गोद लिए गांव में हुई प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव में आयोजित की गई प्रतियोगिता के विजेताओं एवं आंगनबाड़ी की आपसी प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। जगदीश सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर