BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का अनोखा पहल,आभा हेल्थ डिजिटल कार्ड से जान सकेंगे खुद के बीमारी का हिस्ट्री,त्वरित और समुचित उपचार का मिलेगा लाभ

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का अनोखा पहल,आभा हेल्थ डिजिटल कार्ड से जान सकेंगे खुद के बीमारी का हिस्ट्री,त्वरित और समुचित उपचार का मिलेगा लाभ

जौनपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के नागरिको के बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए मेडिकल हिस्ट्री जुटायी जा रही है। इसके लिए आभा कार्ड बन रहा है। जो 16 डिजिट का है। यह डिजिटल हेल्थ कार्ड है। नेशनल हेल्थ अथारिटी के पास सबका हेल्थ डाटा रहेगा। जो त्वरित उपचार मे सुविधा जनक होगा और मरीज के उपचार मे सहजता होगी। 27 सितंबर 2021 को आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट की शुरुआत है। जो अब गतिमान की ओर है। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर अभिषेक सिंह ने बताया कि आभा आईडी से महिला,पुरुष, बच्चो के उपचार मे बड़ी सुविधा मिलेगी। पहले कौन रोग हुआ था। कौन सी दवा चली,कौन, कौन सा उपचार के दौरान जाच हुआ है। यह सब स्वास्थ्य विभाग के पास डाटा रहेगा। शुगर,बीपी का दवा खा रहे है तो यह भी आभा एप्प मे रहेगा। देश मे कही किसी कोने मे बैठा व्यक्ति अपने डिजिटल हेल्थ कार्ड के जरिये,अपना मेडिकल हिस्ट्री जान सकता है। समुचित एवं त्वरित उपचार मे आभा डिजिटल हेल्थ कार्ड बरदान साबित होगा। बदलते भारत की तस्वीर मे स्वास्थ्य महकमा का अचूक कारनामा देश के नागरिको को स्वस्थ रखने मे खासे मददगार साबित हो सकता है। जेडी सिंह

About jaizindaram