BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जयसिंहपुर बाजार बना झोलाछाप डॉक्टरो का हब,दीपावली बाद अभियान चलाकर होगा कार्रवाई,डा•राजीव यादव डिप्टी सीएमओ जौनपुर, मड़ियाहू नगर मे अनाधिकृत चिकित्सको का भरमार,जो स्वास्थ्य विभाग को खुलेआम दिखा रहे है ठेगा

जयसिंहपुर बाजार बना झोलाछाप डॉक्टरो का हब,दीपावली बाद अभियान चलाकर होगा कार्रवाई,डा•राजीव यादव डिप्टी सीएमओ जौनपुर, मड़ियाहू नगर मे अनाधिकृत चिकित्सको का भरमार,जो स्वास्थ्य विभाग को खुलेआम दिखा रहे है ठेगा

जौनपुर। झोलाछाप तथाकथित डॉक्टरो की अब खैर नही। अभियान चला करके कार्यवाई की जायेगी।यह कहना है डिप्टी सीएमओ जौनपुर डा• राजीव कुमार यादव का। गत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर मे दौरे पर आने पर बातचीत के दौरान उन्होंन यह बात कही। जब उनसे यह पूछा गया अभियान हवा, हवाई तो नही। सरकार समय, समय पर अभियान चलाकर अक्सर छोलाछाप डॉक्टरो पर कार्यवाई करती आ रही है। बाबजूद अभियान का मतलब नही निकल पा रहा है। स्थिति जस की तस बनी है। मड़ियाहू व रामपुर नगर पंचायत सहित रामनगर, मड़ियाहू,बरसठी,रामपुर के ब्लाको के बाजारो गाँवो मे झोला छाप डॉक्टरो की भरमार है। जो स्वास्थ्य विभाग को खुलेआम ठेगा दिखा रहे है। डिप्टी सीएमओ से जब पूछा गया कही स्वास्थ्य विभाग के मिलीभगत से तो नही झोलाछाप डॉक्टर फल फूल रहे है। जिसके जबाब मे उन्होंन कहा कि दीपावली बाद झोलाछाप डॉक्टरो के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाई की जायेगी। दरअसल,विशेषज्ञ डॉक्टरो का बोर्ड लगाकर अधिकांश अस्पतालो मे झोलाछाप डॉक्टर उपचार करते है ऐसी संभावना से इनकार नही किया जा सकता। स्वास्थ्य विभाग मे पंजीकृत अस्पताल भी है। जिनके डॉक्टर बेहतर उपचार दे रहे है। अनाधिकृत चिकित्सको व अस्पतालो की भरमार स्वास्थ्य विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने के लिए काफी है। बताया जाता है कि रामपुर विकास खण्ड का जयसिंहपुर बाजार झोलाछाप डॉक्टरो हब बन गया है। यहा हर मर्ज की दवा तो मिलती ही है विशेषज्ञ डॉक्टरो की भी भरमार है। देखिए दीपावली बाद का स्वास्थ्य विभाग का अभियान हवा,हवाई रहता है या असरकारी होता है। जेडी सिंह

About jaizindaram