BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / नीदरलैंड की खोज वाले ह्यूमन मेटा निमोनो वायरस से निपटने के लिए जौनपुर स्वास्थ्य महकमा है पूरी तरह से तैयार,सरकारी अस्पतालो मे उपलब्ध है दवा,बचाव के लिए सजग रहना है जरुरी,डा•अभिषेक सिंह

नीदरलैंड की खोज वाले ह्यूमन मेटा निमोनो वायरस से निपटने के लिए जौनपुर स्वास्थ्य महकमा है पूरी तरह से तैयार,सरकारी अस्पतालो मे उपलब्ध है दवा,बचाव के लिए सजग रहना है जरुरी,डा•अभिषेक सिंह

जौनपुर। नीदरलैंड का ह्यूमन मेटा निमोनो, ( एच• एम•पीवी• वायरस) से देश दुनिया मे लोग संक्रमित हो रहे है। भारत मे भी संक्रमित लोग मिले है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक रामनगर डा•अभिषेक सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि सन् 2001 मे इस वायरस का खोज नीदरलैंड मे हुआ। बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार सजग है। स्वास्थ्य महकमा एलर्ट है। वायरस के बारे मे कहा कि हर उम्र के लोग चपेट मे आ सकते है। बच्चो,वृद्ध जनो के साथ उन लोंगो मे वायरस का खतरा हो सकता है। जिसका रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। लक्षण मे खासी,बुखार, नाक जाम होना,सर्दी-जुकाम,सास फूलना जैसी शिकायत है तो बिना देर किये स्थानीय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर से उपचार का सेवा प्राप्त करे। फैलाव मे संक्रमित व्यक्ति के खासने,झीकने,संक्रमित सतह को छूने,भीड़ भाड की जगह पर जाने से वायरस के चपेट मे आने का संभावना बढ सकता है। बचाव मे साफ सफाई से रहे,भीड़भाड की जगह जाने से बचे। मास्क लगाये, बार,बार आख, मुह, नाक छूने से बचे,डॉक्टर ने आगे बताया कि इस वायरस से निपटने मे स्वास्थ्य विभाग संक्षम है। सरकारी अस्पतालो मे संबंधित लक्षणो का दवा उपलब्ध है। स्वास्थ्य महकमा वायरस से दो,दो हाथ करने के लिए एलर्ट है। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram