BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेलकूद का आयोजन,नोनारी का दबदबा,बालीवाल मे हथेरा ने पृथ्वीपुर को हराया

उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेलकूद का आयोजन,नोनारी का दबदबा,बालीवाल मे हथेरा ने पृथ्वीपुर को हराया


नेवढ़िया , जौनपुर । रामपुर ब्लॉक के युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान भरसथ ग्राम पंचायत भरसथ रामपुर जौनपुर में आयोजित हुआ,जिसमें एथलेटिक्स ,वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती ,बैडमिंटन ,सीनियर जूनियर एवं सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग के खेल का आयोजन हुआ ।ग्राम प्रधान विपिन सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अश्वनी रंजन ने फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं विजेता प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर प्रोत्साहित किया। खेल का संचालन चंद्रशेखर यादव ने किया। इस खेल में वॉलीबॉल बालक जूनियर वर्ग में नोनारी की टीम ने केशवपुर की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल सीनियर बालक वर्ग में हथेरा की टीम ने पृथ्वीपुर की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वॉलीबॉल सब जूनियर वर्ग में भवानीगंज की टीम विजयी रही। बालिका कबड्डी सब जूनियर वर्ग में नोनारी की टीम ने भवानीगंज की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक सब जूनियर वर्ग में केशवपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर 200 मी• दौड़ में आकाश पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर 200 मीटर दौड़ में अंकित वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रिया पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर 800 मीटर दौड़ में सत्यम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर 1500 मीटर दौड़ में विकास वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर 1500 मीटर फाइनल दौड़ में आकाश पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर 400 मीटर दौड़ में आकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर 100 मीटर दौड़ में आयुष यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर 100 मीटर दौड़ में करण पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर 100 मीटर दौड़ में सत्यम पटेल ने प्रथम स्थान हासिल किया। सब जूनियर बालिका वर्ग में रितिका पटेल ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में आशु पाल ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर 800 मीटर दौड़ में सत्यम कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग दौड़ में 400 मी में अंकित वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन एकल वर्ग में किरन देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बैडमिंटन युगल में किरन देवी और सारिका भारती ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन सब जूनियर बालक वर्ग में एकल में आर्यन भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बैडमिंटन बालक वर्ग के युगल में आर्यन भारती और कमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में लंबी कूद में आकाश पटेल ने आयुष सिंह को हराकर प्रथम में स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप सब जूनियर में सत्यम पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेक जूनियर वर्ग में विकास विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेक बालिका वर्ग में आकांक्षा प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद सब जूनियर वर्ग में आकांक्षा प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में कमल ने गोला फेक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम मौर्य ने ग्राम प्रधान एवं खेल के संचालक चंद्रशेखर यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को अंग वस्त्र देकर उनका सम्मान किया। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान महेवा, ग्राम प्रधान ठाठर, ग्राम प्रधान भरसथ, खेल के संचालक चंद्रशेखर यादव ,थाना अध्यक्ष रामपुर एवं खेल निर्णायक के रूप में उपस्थित अमित सोनकर, अनुराग सत्यार्थी , विजय कुमार पाल, रविंद्र सिंह, अनिल पटेल, ,मानिकचंद पटेल, अरुणेश तिवारी ,अखिलेश कुमार सिंह, दिलीप पटेल एवं अन्य लोंगो को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम मौर्य ने खेल को सकुशल संपन्न कराने के लिए एवं खेल में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

About jaizindaram