जौनपुर। राजकीय इण्टर कालेज अढनपुर रामनगर जनपद जौनपुर का लोकार्पण 2 अगस्त 2018 को योगी आदित्य नाथ माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलो द्वारा और डा.दिनेश शर्मा उप मुख्य मंत्री की अध्यक्षता और संदीप सिंह राज्य मंत्री की गरिमामय उपस्थिति और मछलीशहर सांसद राम चरित निषाद के संसदीय क्षेत्र व डा. लीना तिवारी विधायक के विधान सभा क्षेत्र मे संपन्न हुआ। इस लोकार्पण को लोग हवा,हवाई मान रहे है। कालेज का लोकार्पण धरती पर हुआ है या आकाश मे लोग खोज रहे है। दरअसल राजकीय बालिका इण्टर कालेज मड़ियाहू मे लंबे अर्से से चल रहा है। भवन जर्जर है। कालेज के हालात बहुत ठीक नही है। बाबजूद पठन-पाठन निरन्तर जारी है। हाल ही के दिनो मे एक चर्चा बनी कि यह कालेज अढनपुर मे शिफ्ट होने जा रहा है। इधर पहले से बने माडल स्कूल भवन के आस-पास उगे घासो को रामनगर के सैकड़ो सफाईकर्मियो ने कई दिनों तक सफाई किये। आनन,फानन मे हाई मास्ट लाइट भी लगाया गया। जैसा चर्चा है यह सब जिला प्रशासन के इशारे पर हो रहा था। जैसे ही मड़ियाहू के लोंगो को पता चला कि राजकीय बालिका इण्टर कालेज अढनपुर मे शिफ्ट होने जा रहा है। लोंगो ने विरोध शुरु किया। इस सिलसिले मे भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सभासद अरुण कुमार मिश्र, सभासद राकेश गुप्त,चंदन केशरी और अन्य लोग स्थानीय विधायक डा. आरके पटेल से इसकी शिकायत किये और ज्ञापन दिये। मांग किये कि यह कालेज शिफ्ट नही होना चाहिए। विधायक ने आश्वासन दिया नही होगा। साथ ही अवगत कराया गया कि कालेज की और जिला परिषद की जमीन मिलाकर एक एक्कड है। लेखपाल से नापी करवाया गया और विधायक को बताया गया। यह भी कहा गया कि जितनी जमीन है इस पर आलीशान बिल्डिंग बन सकती है। अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि अढनपुर मे राजकीय इण्टर कालेज का लोकार्पण हो चुका है। फिर बालिका इंटर कॉलेज मड़ियाहू को अढनपुर शिफ्ट करने का प्रयास क्यो हो रहा है। उन्होंन लोकार्पण के शिलापट्ट का फोटो विधायक को दिया।साथ ही सोशल मीडिया पर शिलापट्ट वायरल है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज मड़ियाहू को भव्यता प्रदान किया जाय और राजकीय इण्टर कालेज अढनपुर रामनगर को खोजा जाय,किस जगह पर लोकार्पण हुआ है। अढनपुर के समाजसेवी राजकुमार सिंह से जब पूछा गया कि अढनपुर मे राजकीय इण्टर कालेज का लोकार्पण कहा हुआ है। उन्होंन कहा कि सब हवा हवाई है,अगर लोकार्पण हुआ है तो किस जमीन पर कहा हुआ है। यह तो जानकारी होना चाहिए। जेडी सिंह संपादक