BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / भटवार बर्राह परशुरामपुर डौडी नेवादा कुसिया होते जलालपुर जाने वाले मार्ग का जल्द होगा कायाकल्प,बस थोड़ा इन्तजार करिये,जगदीश नारायण राय विधायक जफराबाद

भटवार बर्राह परशुरामपुर डौडी नेवादा कुसिया होते जलालपुर जाने वाले मार्ग का जल्द होगा कायाकल्प,बस थोड़ा इन्तजार करिये,जगदीश नारायण राय विधायक जफराबाद

जौनपुर। जफराबाद विधान सभा के दयनीय दशा को प्राप्त सड़को का सुदिन आ गया है। मंगल होगा। उबड,खाबड,दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे जानलेवा गड्ढे तोप दिये जायेंगे। डामरीकरण से सड़के काली हो जायेगी। जनमानस मे यातायात से उत्पन्न मन का खेद खत्म होगा। थम,थम कर बच, बचाव कर वाहन चलाने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन चालक वाहनो का रफ्तार तेज कर देगे। जी हा ऐसा होने वाला है। जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय से अभी हाल ही के दिनो मे दूरभाष पर बात हुई। जिसमे उनसे बर्राह पुल के पास नहर के नीचे से भटवार, डौडी परशुरामपुर,सादुल्लापुर,नेवादा होते कुसिया होते जलालपुर को जोड़ने वाली अति प्राचीन और ऐतिहासिक सड़क पिछले कई वर्षो से उपेक्षित है के संबंध मे बातचीत हुई। जिसमे उन्होंन बहुत ही सहज और मृदुल भाव मे कहा कि बस थोड़ा इन्तजार करिये। बर्राह भटवार परशुरामपुर डौडी नेवादा होते जलालपुर को जाने वाली सड़क का सुदिन आ गया है। मंगल होगा। बहुत ही जल्द सड़क चमचमा जायेगी। जलालपुर मार्ग से उत्तर श्रीराम जानकी मंदिर डौडी जाने वाली जर्जर सड़क की चर्चा हुई तो उन्होंन कहा कि पीडब्लूडी से संबंधित सभी सडको का जल्द ही कायाकल्प होगा। जेडी सिंह

About jaizindaram