जौनपुर। 29 जनवरी, रामनगर विकास खण्ड के बहरी ग्राम पंचायत का मिनी सचिवालय भवन वर्षो से अधर में लटका है। कारण जानने पर पता चला की मनरेगा के तहत बनने वाले इस पंचायत भवन की आईडी लखनऊ से लाक हो गया है। जो अभी तक नहीं खुल सका है। इस परिप्रेक्ष्य में पूर्व प्रधान निर्मला इन्द्रमणि पाठक ने बताया कि सन 2020 में पंचायत भवन की नींव पड़ी और बनना शुरु हो गया। काफी हद तक भवन बन गया है। सिर्फ छत ढालने का काम बाकी है। गांव के समाजसेवी इन्द्रमणि पाठक ने बताया कि पंचायत भवन पिछले वर्ष बनने के लिए सामान गिरा था। सटरिग भी हुआ फिर सब सामान वापस हो गया। उन्होंने बताया की इस सिलसिले में खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी से मिलकर उन्हें बताया गया कि पंचायत भवन अर्से से अधर में लटका पड़ा है। इस संबंध में उन्होंने एडीओ पंचायत को बुलाया तत्कालीन जेई भी मौके पर आयें। बातचीत का क्रम शुरु हुआ। जिसमें एडीओ पंचायत ने बताया की इस समय के प्रधान ने भी साढ़े तीन लाख के आस, पास का काम करायें है। जब जेई से उस समय पूछताछ हुई तो उन्होंने कहां नया काम कुछ नहीं हुआ है। जो काम हुआ है पिछले प्रधानी के कार्यकाल है। इन्द्रमणि पाठक को खण्ड विकास अधिकारी ने आश्वस्त किया की पंचायत भवन जल्द बनकर कंप्लीट हो जायेगा। कई वर्ष बीत गये कहानी जस की तस है। जब निर्मला इन्द्रमणि पाठक प्रधान थी। तब 23 लाख का बजट मिनी ग्राम सचिवालय बनने के लिए स्वीकृति हुआ था। जिसमें साढ़े 6 लाख का धन जेई के एमबी करने पर निकला जो भवन निर्माण में ख़र्च हुआ। वृहस्पतिवार को इस सिलसिले में एडीओ पंचायत त्रिभुवन यादव से पूछा गया पंचायत भवन वर्षो से अधर में लटका हैं क्यों नहीं बना है। जबाब में उन्होंने कहां योजना की आईडी लखनऊ से लाक है। जिसे खुलवाने का प्रयास जारी है। जैसे ही लाक खुलेगा भवन निर्माण कार्य शुरु होगा। उन्होंने यह भी कहां कि वर्तमान प्रधान ने साढ़े तीन लाख के आस,पास भवन निर्माण पर खर्च किया है। जिसका भुगतान नहीं हुआ है। जब उनसे पूछा गया गांव की सरकार कहां से चल रहीं हैं। जबाब था, अस्थाई पंचायत भवन से काम,काज चल रहा है। एडीओ पंचायत एक तरफ आईडी लाक होने की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ काम होने की बात कह रहे हैं। मामला सही क्या है गलत क्या है यह उच्च स्तरीय जांच से ही पता चल सकता है। कौन सच्चा है, कौन झूठा है। जेडी सिंह
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 