BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मोतियाबिंद से ग्रसित 28 मरीजों का नि:शुल्क आधुनिक तकनीकी से सफल आपरेशन

मोतियाबिंद से ग्रसित 28 मरीजों का नि:शुल्क आधुनिक तकनीकी से सफल आपरेशन

*लायन्स क्लब के निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन से मिली रोशनी*   *लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा शंकरा आई हास्पिटल वाराणसी में मोतियाबिंद के सफल आपरेशन के बाद मरीजों को भेजा गया घर*
     (जौनपुर 16 जनवरी) लायन्स क्लब जौनपुर मेन और आर. जे. शंकरा आई हास्पिटल वाराणसी द्वारा तेरह जनवरी को आयोजित शिविर में मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए 28 रोगियों को चिन्हित कर वाराणसी भेजे गए थे। जिनका आर जे शंकरा आई हास्पिटल वाराणसी की चिकित्सीय टीम द्वारा उन मरीजों का आधुनिक तकनीक से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया। उन्हें दवाइयां एवं चश्मे प्रदान किए गए एवं चिकित्सकों द्वारा आवश्यक परामर्श देकर उन्हें डिस्चार्ज किया गया, और शुक्रवार को शिविर स्थल लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर कुत्तुपुर तिराहा जौनपुर पर वाहन से छोड़ा गया, जहाँ पर लायन्स क्लब जौनपुर के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया और सावधानियां बरतने की ज़रुरी सलाह दी, और उनके परिवार के लोग मरीजों को अपने घर ले गयें। इस अवसर पर कई बुजुर्ग मरीजों ने बताया कि वर्षों बाद उन्हें अब स्पष्ट दिखाई दे रहा है, जिससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है।  इस अवसर पर संयोजक डा संदीप मौर्य ने मरीजों को सलाह देते हुए बताया कि डॉक्टर के बताए अनुसार आई-ड्रॉप्स दवा का इस्तेमाल करें, धूप, धूल, धुंए से बचाव के लिए चश्मा पहनें और नियमित चेक-अप कराएं, ताकि संक्रमण और जटिलताओं से बचा जा सके और आँखें ठीक से ठीक हो सकें।  डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि इस स्थान पर अगला नेत्र जाँच मोतियाबिंद आपरेशन शिविर 10 फरवरी को लगेगा, इसलिए ज़रुरतमंद इस शिविर का लाभ अवश्य उठाये।  संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।   इस अवसर पर डा चन्द्रकला मौर्य, सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, अजय आनन्द, अरुण त्रिपाठी, मनोज चतुर्वेदी, शकील अहमद, संदीप सिंह, शत्रुघ्न मौर्य, गोपीचंद साहू, आदि उपस्थित रहे।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino