BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बयार,वार्ड नम्बर 60 से युवा भावी जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार सत्यम सिंह पिन्टू दिव्यांगो को कंबल और गायों को चारा बांटने में जुटे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बयार,वार्ड नम्बर 60 से युवा भावी जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार सत्यम सिंह पिन्टू दिव्यांगो को कंबल और गायों को चारा बांटने में जुटे

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बयार बहने लगीं हैं। भावी उम्मीदवार मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के लिए तरह,तरह के दांव आजमा रहे हैं और जनता के बीच अपने नैतिक कार्यों को जता रहे हैं। जनसंपर्क अभियान तेज है। होर्डिंग्स लगाने के मायने में अधिकांश भावी जिलापंचायत सदस्य उम्मीदवार वार्ड नंबर 60 में एक दूसरे से आगे नजर आ रहे हैं। कुछ तों खंभे में टंगे हैं तो कुछ दीवालों में चिपकें है। बात अगर सत्यम सिंह पिन्टू कटघर की करें तो इनकी सोच में जो राजनीति का नैतिक मूल्य है सत्यता और जीव सेवा में नारायण सेवा की अनभूति से जुड़ा लगता हैं।‌ वार्ड नंबर 60 में एक दिन अचानक दीपापुर गोशाला के पास दिखाई पड़े। पूछा गया विचरण की वजह क्या है,बतायें। जबाब में उन्होंने कहां गायों के लिए चारा लेकर आये हैं। आज यहां गो सेवा में हैं। कल बनेबरा ग्रामसभा के छत्तिसा खुर्द स्थिति गोशाला में गाय सेवा के तहत चारा पहुंचाना है।फिर एक दिन बहुत सहजता, सरलता,सौम्यता के साथ दीनता के भाव में दिव्यांग दंपति को ठंड से बचने के लिए कंबल‌ की सेवा करते दिखें। जब पूछा गया कि बार्ड नंबर 60 से जिला पंचायत का चुनाव तो नहीं लड़ना है। उन्होंने कहां लोकतंत्र में चुनाव लड़ना संवैधानिक अधिकार सबका है है। राजनीति सत्य और न्याय पर चलने की कसौटी के साथ जनता की सेवा में खरा उतरने का सशक्त माध्यम है। चुनावी बयार में चुनाव तिथि और आरक्षण घोषित होते ही सरगर्मी का तापमान बढ़ जायेगा। ऐसा संभावना प्रबल लग रहा है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino