BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / पारितोषिक ही प्रतिबद्धता के साथ कर्तव्य सम्पादन की देता है प्रेरणा,पुलिस महानिदेशक

पारितोषिक ही प्रतिबद्धता के साथ कर्तव्य सम्पादन की देता है प्रेरणा,पुलिस महानिदेशक

लखनऊ। मनुष्य जीवन में वीरता के इतिहास को सदैव याद किया जाता है और सम्मानित होने का गौरव भी प्राप्त होता है। दायित्व में कर्तव्य पालन के साथ वीरता को दर्शाया जाना आत्मबल की वह अवधारणा है जो भरपूर सकारात्मक उर्जा के माध्यम से नाकारात्मक उर्जा पर संहार करते हुए खत्म करना है।कल्याणार्थ की गयी तपस्या फलित होता है,मुकुल गोयल पुलिस महानिदेशक एवं राज्य पुलिस प्रमुख उत्तर प्रदेश द्वारा 15अगस्त 2021स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय कुमार साहनी को वीरता के लिए पुलिस पदक का प्रथम बार,से सम्मानित किया गया है। गोयल ने वीरता पत्र में कहां है कि प्रिय अजय, मुझे प्रसन्नता है कि स्वतंत्रता दिवस 2021के अवसर पर आपको वीरता के लिए पुलिस पदक का प्रथम बार,से सम्मानित किया गया है।कृपया इस सम्मान प्राप्ति पर मेरी हार्दिक शुभकामनाये स्वीकार करें,कर्तव्य पालन के दौरान आप द्वारा प्रदर्शित वीरता, अप्रतिम साहस एवं शौर्य का उचित पारितोषिक है। जो भविष्य में भी आपको इसी प्रकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर्तव्य सम्पादन की प्रेरणा देता रहेगा। उचित पारितोषिक ही प्रतिबद्धता के साथ कर्तव्य सम्पादन की प्रेरणा को देता रहेगा। जेडी सिंह

About jaizindaram