माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं. इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व माना गया है. ज्योतिष में इस दिन कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए कुछ आसान उपाय भी बताए गए हैं. मौनी अमावस्या के दिन चांदी के नाग-नागिन की पूजा करना शुभ मान गया है. इससे सर्पदोष से राहत मिलती है.
कालसर्प दोष जिन जातकों की कुंडली में होता है, उनका जीवन संघर्ष से भरा रहता है. ज्योतिष के अनुसार ऐसे जातकों के जीवन में महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरे नहीं होते हैं. निराशा का भाव रहता है और बार-बार हानि का सामना करना पड़ता है. इस दोष से मुक्ति पाने के लिए माघ मास की अमावस्या यानि मौनी अमावस्या के दिन कुछ आसान उपाय करके मुक्ति पा सकते हैं. मौनी अमावस्या 1 फरवरी दिन मंगलवार को है.