Home / खबर विशेष / थानाध्यक्ष नेवढ़िया विनोद यादव को मिली कामयाबी, ग्राम प्रधान शिवप्रकाश दुबे को जान से मारने की नीयत से गोली चलाने वाले तीन शातिर अभियुक्त पिस्टल, कारतूस के साथ गिरफ्तार, भेजे गये जेल
थानाध्यक्ष नेवढ़िया विनोद यादव को मिली कामयाबी, ग्राम प्रधान शिवप्रकाश दुबे को जान से मारने की नीयत से गोली चलाने वाले तीन शातिर अभियुक्त पिस्टल, कारतूस के साथ गिरफ्तार, भेजे गये जेल
दिनांक 10.05.18
थाना – नेवढिया
प्रेस विज्ञप्ति मे पुलिस ने बताया कि
हत्या के प्रयास में शामिल तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, एक अदद पिस्टल मय दो जिन्दा कारतुस बरामद
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष नेवढ़िया मय हमराह अधि0/कर्मचारीगण द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 37/18 धारा 307/120 बी भादवि से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व एक अदद पिस्टल मय दो जिन्दा कारतुस बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई । दिनांक 09.05.2018 को थानाध्यक्ष नेवढिया श्री विनोद यादव को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम प्रधान शिवप्रकाश दुबे के हत्या के प्रयास में सम्मिलित अभियुक्त मुम्बई से घर आये है फिर कही जाने के फिराक में है इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुये थानाध्यक्ष मय फोर्स के तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर ग्राम मढी व बेनीपुर तिराहे से दिनांक 09.05.2018 को सायं 18.15 बजे दो व दिनांक 10/5/2018 समय 6.10 बजे को एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर एक अदद पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्तों द्वारा दिनांक 05.03.2018 को ग्राम धनेथू में तेरही में सामिल होने जा रहे ग्राम प्रधान शिवप्रकाश दुबे पुत्र पारसनाथ नि0 धनेथू को गोली मारकर भागने की घटना स्वीकार करने तथा बरामद पिस्टल व जिन्दा कारतूस मिलने पर थाना स्थानीय पर मुअसं0 75/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
बरामदगी-
एक अदद पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-विन्देश्वरी सरोज पुत्र दयाराम नि0 मढी थाना नेवढिया जौनपुर।
2.दीपक पाण्डेय उर्फ सोनू पुत्र राजेश पाण्डेय नि0 धनेथू थाना नेवढिया जौनपुर।
3-राजेश पाण्डेय पुत्र लालमनी नि0 धनेथू थाना नेवढिया जौनपुर।
गिरफ्तारी टीम-
थानाध्यक्ष श्री विनोद कुमार यादव थाना नेवढिया जौनपुर।