Home / खबर विशेष / प्रमुख सचिव दुग्ध ने मड़ियाहूं के उपजिलाधिकारी मोतीलाल यादव को साफ-सफाई व अभिलेखागार का नियमित निरीक्षण करने का दिया निर्देश
प्रमुख सचिव दुग्ध ने मड़ियाहूं के उपजिलाधिकारी मोतीलाल यादव को साफ-सफाई व अभिलेखागार का नियमित निरीक्षण करने का दिया निर्देश
प्रमुख सचिव दुग्ध विकास ने किया मडियाहूं तहसील व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
मड़ियाहूं( जौनपुर) प्रमुख सचिव दुग्ध विकास सुधीर महादेव बोबड़े ने शुक्रवार को मड़ियाहूं तहसील व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहू का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखागार, संग्रह कार्यालय व तहसील भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी मड़ियाहू मोतीलाल यादव को साफ सफाई व अभिलेखागार का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने संग्रह कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण कर बकाएदारों से सख्ती से वसूली का आदेश दिया। खतौनी में कोई गलत इंट्री ना हो इसके लिए सतर्कता बरतने का भी आदेश दिया। पट्टी नदियाव निवासी चंपा देवी ने प्रार्थना पत्र दिया कि उन्हें पट्टे की जमीन मिली है मेडबंदी के बाद भी उनकी मेड़ को तोड़ दिया गया है। इस पर उन्होंने एस डी एम को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रमुख सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित मरीजों एवं सहायकों से चिकित्सालय की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने मेहंदी गंज निवासी कमलेशा व गदैया निवासी दुर्गावती देवी व सोनी से जानकारी प्राप्त किया कि दवा मिल रही है या नहीं। मरीजों ने बताया कि दवा उन्हें मिल रही है। अस्पताल में एक्सरे प्लेट ना होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी को निर्देश दिया कि अस्पताल में तत्काल एक्सरे प्लेट उपलब्ध कराई जाए ।उन्होंने कुत्ता काटने की सुई के बारे में पूछा तो चिकित्सा अधीक्षक डा पी के सिंह ने बताया कि वह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ।उन्होंने बर्फ बनाने वाली फैक्ट्रियों के नमूने लेने का भी निर्देश दिया। अस्पताल में बन रहे लेबर रूम का भी निरीक्षण कर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रसव के मामले में उन्होंने कम से कम 48 घंटे के बाद ही मरीज को छोड़ने का निर्देश चिकित्सा अधीक्षक डा पी के सिंह को दिया। उन्होंने सीएमओ को डॉक्टर ओपी सिंह को चिकित्सालय में सुधार लाने और मरीजों के खाते में शत-प्रतिशत धन भेजने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, उप जिलाधिकारी मडियाहू मोतीलाल यादव, तहसीलदार मडियाहू मदन मोहन वर्मा ,उप जिलाधिकारी मछलीशहर जगदंबा सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह, सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। जेडीसिंह