BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / सख्तीः कोई भी दुर्घटना होने पर पत्रकारों को तुरन्त. सूचित किया जाय,डीजीपी ओपी सिंह ने जारी किया सर्कुलर,अब नही चलेगी मनमानी

सख्तीः कोई भी दुर्घटना होने पर पत्रकारों को तुरन्त. सूचित किया जाय,डीजीपी ओपी सिंह ने जारी किया सर्कुलर,अब नही चलेगी मनमानी

*MEDIA NEWS*

पंकज प्रजापति

 *कोई भी दुर्घटना होने पर पत्रकारों को तुरंत सूचित किया जाय,,, डीजीपी ओ.पी.सिंह*

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह ने पुलिस के गिरते स्तर को देखते हुए काफी नाराजगी व्यक्त की है।और यह नाराजगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की है जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस अपने रौब में आकर पत्रकारों को किसी भी घटना को ना बताना मुनासिब नहीं समझते है।

इस संबंध में डीजीपी ओ पी सिंह ने समस्त ए डी जी,डी आई जी ,एसएसपी,एसपी, एडिशनल एसपी, डिप्टी एसपी प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक एवं आरक्षियों तक के लिए एक सर्कुलर जारी किया है।

 जिसमें कहा गया है कि प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया सोशल मीडिया के हर खबर की क्षेत्र के संबंधित पत्रकारों को दी जाएगी एवं हर खबर की मानिटरिंग होगी और इसका एक विशेष सेल बनाया जाएगा जो कि जनपद स्तर पर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में रहेगा।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino