BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / जेडीसिंह बने राष्ट्रीय संगठन मंत्री, शुभचिंतकों मे खुशी की लहर

जेडीसिंह बने राष्ट्रीय संगठन मंत्री, शुभचिंतकों मे खुशी की लहर

जौनपुर। राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी ने मड़ियाहूं के बर्राह निवासी जगदीश सिंह (जेडी) को राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोनीत किया है। यह मनोनयन राष्ट्रीय महासचिव जय सिंह के अनुमोदन पर हुआ। इनके मनोनयन होने पर शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। लोगों ने श्री सिंह को बधाई दी। मनोनयन के बाद जगदीश सिंह ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई उसका निवर्हन ईमानदारी के साथ करेंगे और संगठन की गरिमा बनाए रखेंगे। सामाजिक हित के प्रति जागरूकता रखते हुए प्रदेश और जिले में संगठन का विस्तार करेंगे।

About jaizindaram