BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / सत्ता के भूख के लिए किसी के दिल को न दुखाओं, जीवन के प्रवाह विचारधारा को मिलने दो, जुड़ने दो,बहने दो,फेसबुक बना राजनैतिक अखाड़ा, पत्रकार निशाने पर,संपादक

सत्ता के भूख के लिए किसी के दिल को न दुखाओं, जीवन के प्रवाह विचारधारा को मिलने दो, जुड़ने दो,बहने दो,फेसबुक बना राजनैतिक अखाड़ा, पत्रकार निशाने पर,संपादक

दिल्ली। जो पत्रकार है किसी भी राजनैतिक पार्टी का  चाटुकार नही है न ही तलवा चाटता, निष्पक्षता से चपा रहता है। भले ही आराजकता की बली चढ़ जाय।लेकिन उसके लिए समाज हित सर्वोपरि है।वह समाज को जोडता है।तोडता नही। पत्रकार को  सत्य मे विश्वास है। उसी की खोज मे रात दिन रहता है। लेकिन कुछ तुच्छ सोच के लोग अपने गिरेबाह मे नही झाकते दूसरे पर ही अंगुलियां उठाते है। हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा। आदत की दवा नही है। जिसका जैसा संस्कार है वैसा उसका विचार है। आज संसार मे पत्रकार न होते तो जल मरता संसार। बात वह सबकी लिखते है। मानक के अनुसार मूल्यांकन मे जो जितना आता है उतना उनका गुणगान होता। पत्रकारों को बहुत हीन भावना से न देखे लोग,किसी पर कोई टिप्पणी करने के पहले उचित अनुचित का बोध अवश्य कर ले। दरअसल लोग सभा चुनाव 2019 नजदीक आ रहा है। राजनैतिक दल और उनके शुभचिंतक खूब तीर छोड़ रहे है।फेसबुक राजनीति का अखाड़ा बन चुका है जिसमें पत्रकारों को भी निशाना बनाया जा रहा है कहां जा रहा है, पत्रकार दलाल है,चाटुकार है, राजनैतिक दल का तलवा चाटते है, मीडिया बिक गयी है। जो लोग मीडिया पर सवाल करते है क्या वे लोग बहुत पाक साफ है। गुण दोष की धरती है सबका अपना,अपना विचारधारा है जिसका जिससे मिला वह उधर घुल गया।जीवन एक प्रवाह है, बहने दो, विचारधारा मिलने दो,राजनीति करके समाज मे जहर न खोलो। सत्ता की भूख के लिए किसी के दिल को न दुखाओ। राजनीति बहुत अच्छी चीज है। बशर्तें स्वार्थ न हो। जेडीसिंह संपादक सतगुरु दर्पण, सतगुरु धाम,बर्राह जौनपुर हर हर महादेव

About jaizindaram