Home / खबर विशेष / दीपचंद राम ने कांशीराम बहुजन दल के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घघाटन अली खानपुर गांव मे किया,अवसर पर हजारों लोग उपस्थित रहे
दीपचंद राम ने कांशीराम बहुजन दल के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घघाटन अली खानपुर गांव मे किया,अवसर पर हजारों लोग उपस्थित रहे
जौनपुर। आज जिले के प्रसाद इंजीनिरिंग कॉलेज के पास अली खानपुर गांव में कांशीराम बहुजन दल के राष्ट्रीय कार्यालय का उदघाटन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपचंद राम ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लालता निषाद,विजय दत्त मौर्य, वाराणसी के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश, जिलेदार, ,हरीश चंद, ,प्रभाकर , संदीप ,संतोष, सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। जेडीसिंह