मड़ियाहूं।जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन को कहीं न कहीं से स्थानीय नगर पंचायत के सदरगंज मे व्याप्त गंदगी मुंह चिढ़ा रहा है। रहिवासी और राहगीर दुर्गन्ध से परेशान है। रेलवे फाटक के पूरब और पश्चिम मे अर्से से गंदा पानी जमा है।घास. के जंगल दिख रहे है। अभी तक मुक्म्मल इंतजाम नही हो सका कि पानी निकासी करके मोहल्ले को स्वच्छ बनाया जा सके। नगर के निवासी पूर्व प्रधानाचार्य रामचन्द्र गुप्ता का कहना है कि रेलवे फाटक के पूरब और पश्चिम मे अर्से से गंदा पानी जमा होता आ रहा है।जिसका काफी फैलाव है। कहां कि समस्या के हल के लिए काफी प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नही मिली। नगर के ही ऋषभ गुप्ता का कहना है कि गन्दगी की वजह से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। नगर पंचायत के ईओ डा. संजय कुमार से जब इस संबध मे बात हुई तो उन्होंने कहां कि नगर पंचायत के संज्ञान मे है। जमीन रेल विभाग की है। पत्राचार के माध्यम से साफ. सफाई के लिए रेलवे से अनुमति मांगी गयी। लेकिन रेल विभाग ने अनुमति नही दी। जिस वजह से सदरगंज रेलवे फाटक के पूर्व और पश्चिम मे रेल लाईन से थोडी़ दूरी पर गंदा पानी अर्से से जमा है। कहां कि यदि अनुमति मिल जायेगा तो जल निकासी की व्यवस्था हो जायेगी। जेडीसिंह