जौनपुर। मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्याशी टी,राम आज पिण्डरा विधानसभा के विभिन्न गावों में जनसम्पर्क व मीटिंग करके मतदाताओं से रुबरू होगे और अपने लिए वोट मांगेंगे।प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी जानकारी के अनुसार आज सुबह दस बजे रतनपुर से जनसम्पर्क अभियान शुरु हुआ। आगे के गावों चिलविला,भीटी,महिमापुर,अनेई,घमहापुर,बरही,बरजी,कठिराव खरका आदि जगहों पर जनसम्पर्क और मीटिग करके सपा,बसपा गठबंधन प्रत्याशी टी,राम लोगों के बीच अपनी बात रंखेगे।
Home / खबर विशेष / सपा, बसपा के गठबंधन प्रत्याशी टी, राम का मछलीशहर लोकसभा सीट के पिण्डरा विधानसभा के कई गांवों में जनसम्पर्क अभियान