जौनपुर। जौनपुर, मछलीशहर लोकसभा सीट महागठबंधन फतह करने के लिए जीजान से जुटा हुआ है।सपा,बसपा रालोद के संयुक्त प्रत्याशी श्याम देव सिंह,व त्रिभुवन राम को जीताने के लिए दलों के नेता कार्यकर्ता रात दिन एक किये है।जनसम्पर्क,रैलियां,नुक्कड़ सभा का दौर तेज हो गया है।मछलीशहर लोकसभा प्रत्याशी टी राम संसदीय क्षेत्र के लोगों से जनसम्पर्क करके अपने लिए वोट मांग रहे है। चुनावी माहौल बनाने में महागठबंधन कोइ कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। सात मई को मायावती जी और अखिलेश जी की जौनपुर मे होने वाली चुनावी जनसभा से तस्वीर काफी साफ दिखने लगेगा। इधर जौनपुर संसदीय सीट के प्रत्याशी श्याम देव सिंह जनसम्पर्क अभियान के जरिये मतदाताओ को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे है। जेडी सिंह