BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / जफराबाद विधायक का प्रयास लाया रंग,मुख्यमंत्री के आदेश पर बर्राह गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का कार्य शुरु

जफराबाद विधायक का प्रयास लाया रंग,मुख्यमंत्री के आदेश पर बर्राह गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण का कार्य शुरु

जौनपुर। जफराबाद विधानसभा छेत्र के बर्राह गांव में ग्राम सभा द्वारा प्रस्तावित जमीन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने का काम शुरु हो गया है।आज सुबह में भूमि पूजन कार्य पंडित दयाशंकर मिश्र द्वारा कराया गया।निर्माण कार्य के ठेकेदार शिवम् सिंह पूजा की विधि को आत्मसात किये और ईश्वर से प्रार्थना किये कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा हो जाय।इधर आवास विकास परिषद के अवर अभियन्ता शैल कुमार यादव ने बताया कि एक करोड़ पैतीस लाख रुपये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए प्रसाशन से स्वीकृत है।जिसमें कार्य शुरु करने के लिए पच्चास लाख रुपये का धन अवमुक्त हुआ है। कहां कि वाउन्डरी और मुख्य भवन का कार्य एक साथ चलेगा।बताया कि एक साल मे हास्पीटल बनकर तैयार होगा।मौके पर इस बात की चर्चा रही कि जफराबाद विधायक के प्रयास से यह सराहनीय  कार्य हुआ। जिसका लाभ आस पास के दर्जनों गांवों को मिलेगा।पूजा में विधायक जी को शामिल होना था। संयोग से लखनऊ होने की वजह से नहीं आ सके ऐसा उपस्थित लोग चर्चा कर रहे थे। यह भी बतकही हो रही थी कि कमीशनर साहब का फोन आया था जल्दी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य शुरु कराया जाय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का आदेश है जल्द से जल्द काम पूरा किया जाय। काम का शुरुआत हो गया है।समय पर बनकर तैयार हो जायेगा ऐसा लोगों को उम्मीद है। भूमि पूजन के समय भाजपा नेता लुट्टुर सिंह,सुनील सिंह,दयाशंकर सिंह मुख्य रुप से उपस्थित रहे। गांव के आदित्य सिंह,महातिम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।जेडी सिंह

About jaizindaram