BREAKING NEWS
Home / पूर्वांचल न्यूज़ / जौनपुर डीएम का फरमान, प्रत्येक ग्राम सभा में सौ लोगों की होगी कोरोना जांच,यदि कोई पाजटिव है तो उसका हौसला बढ़ाओ, हंसो नहीं,महामारी का है फेरा, कोई भी आ सकता है चपेट में

जौनपुर डीएम का फरमान, प्रत्येक ग्राम सभा में सौ लोगों की होगी कोरोना जांच,यदि कोई पाजटिव है तो उसका हौसला बढ़ाओ, हंसो नहीं,महामारी का है फेरा, कोई भी आ सकता है चपेट में

जौनपुर।कोरोना महामारी प्रचंड होता जा रहा है।संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।जिलाधिकारी दिनेश सिंह के निर्देश पर रामनगर विकास खण्ड सभागार में एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें प्रधान,ग्राम विकास अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा.आलोक सिंह ने कहां कि कोरोना महामारी से घबराने की जरुरत नहीं है।कोरोना संक्रमण को ग्राउंड लेबल पर रोकना है।संसाधन सीमित है।जब हम इकट्ठे होकर लड़ेगे तभी इसे हरा पायेगें।कहां कि प्रवासी,शुगर,ब्लड प्रेशर,सर्दी,जुकाम,बुखार वाले लोगों का कोरोना जांच होगा।कहां कि जिलाधिकारी का निर्देश है सौ सैम्पल रोज लिये जाय। बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर बनी निगरानी समिति के माध्यम से प्रत्येक गांव से सौ लोगों के सैम्पल लिये जायेंगे।कहां कि कोरोना पाजटिव जिसका है उसके साथ भेदभाव हो रहा है जो नहीं होना चाहिए। कोरोना वैश्विक महामारी है।जिसके चपेट में कोई भी आ सकता है।खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहां कि कोरोना वायरस से घबराये न जांच अवश्य करा ले।निगेटिव आया तो ठीक है।पाजटिव आया तो जरा भी घबराने की जरुरत नहीं है।उपचार और एतिहात बरत कर बहुतों ठीक हुए है हो रहे है।कहां प्रत्येक ग्राम सभा में कोरोना की जांच होगी। पहले प्रधान की जांच होगी इसके बाद गांव वालों की।खण्ड विकास अधिकारी के पहल पर आज ब्लाक परिसर में लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों की जांच हुई।जिसमें ग्राम प्रधान,ग्राम विकास अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी,पत्रकार  सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।संयोग से मै भी समाचार संकलन के लिए पहुंचा था।मैने भी जांच करवायी।सबका रिपोर्ट निगेटिव आया।मेरा और एक ब्लाक कर्मचारी का रिपोर्ट पाजटिव आया।लोगों का जांच होकर कीट बाहर रंखा जा रहा था।कुछ ऐसे जानकार मौके पर उपस्थित थे।मेरा कीट संख्या पन्द्रह था। देखते ही कहने लगे आपकों कोरोना हो गया है।रिपोर्ट पाजटिव है।बता रहे थे।आपकी दो लकीर आयी है।जिसकी एक लकीर रहती है उसका निगेटिव होता है। कुछ लोग हंस रहे थे और हमारे शुभचिंतकों को फोन करके बता रहे थे।इधर लोगों का फोन आने लगा।मेरी थोड़ी घबराहट बढ़ रही थी।खण्ड विकास अधिकारी,प्रधान संघ अध्यक्ष शिवशंकर सिंह मजबूती से ढाढ़स बधा रहे थे।कुछ अन्य लोग भी मुझे बल प्रदान कर रहे थे।कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि हार्ट अटैक हो जायेगा।उनका प्रयास भी यही था।जब हमने जांच कर रहे डाक्टरों से बात की तो उन्होंने जब कहां कि आप की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजटिव आयी है।तब हम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गये।जहां मुझे कुछ दवा खाने के लिए दिया गया और क्वारंटीन में रहने की बात कहीं गयी।मै सीधे अपने गांव बर्राह आया और खुद को क्वारंटीन कर लिया।मै इतना कहना चाहता हूँ मेरे सम्पर्क में जो भी लोग आये है जिनसे मै मिला हूँ अवश्य अपनी कोरोना की जांच करा ले। कोरोना पाजटिव आने पर हँसे न,यह महामारी है किसी को भी  संक्रमित कर सकता है।हंसने वाले तू भी कोरोना पाजटिव हो सकता है। अपनें लुट्टुर सिंह,प्रधान पति दयाशंकर सिंह,,सुधाकर सिंह, हरेन्द्र प्रसाद सिंह,सुनील सिंह,दिलीप सिंह,विनोद सिंह,प्रमोद सिंह,अशोक सिंह,खुनखुन सिंह,मुन्नु गुप्ता, अजय सिंह पप्पू समाजसेवी नवापुर,पत्रकार सोनू सिंह,राहुल सिंह,शुभम् सिंह,कन्हैयालाल पाण्डेय,हमारे समधी खुन्शापुर रमेश सिंह ने इस संकट की घड़ी मे मेरा हौसला बढाया।जिनका मै हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। जेडी सिंह संपादक सतगुरु दर्पण जौनपुर

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino