सतगुरु धाम। जौनपुर। अपनी तो कोरोना से मुलाकात हो गयी है। यह सप्रेम भेट रामनगर ब्लाक मुख्यालय परिसर में आयोजित कोरोना जांच शिविर में 4अगस्त 2020 को लगभग तीन बजे के आस,पास दिन में तब हुई जब जाचोपरान्त स्वास्थ टीम ने यह जानकारी दी कि आपको कोरोना हो गया है।जांच रिपोर्ट पाजटिव है।कोरोना वैश्विक महामारी है।भारत में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है और थम भी रहा है।लोग काफी संख्या में ठीक भी हो रहे है।मौतों का भी सिलसिला जारी है।लेकिन मृत्यु दर काफी कम है। शुरुआती दौर में कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति लोग काफी सजग रहते थे।लोगों में डर भी था।लेकिन अब तो कोरोना से लोगों का डर खत्म होता दिख रहा है।लोग बिन्दास जीवन, यापन कर रहे है।गावों में कोरोना मजाक बना हुआ है।साथ ही जिसे गांव में कोरोना हो गया उसका मजाक भी लोग उड़ाते है। मै स्वेच्छा से अपनी जांच करा लिया।पता चल गया।होम क्वारंटीन है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक रामनगर डा.आलोक सिंह,डा.राकेश सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी नेवढिया की देखरेख में उपचार चल रहा है।उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से खण्ड विकास अधिकारी रामनगर नरेन्द्र बहादुर सिंह बराबर कुशलक्षेम जान रहे।शनिवार 8 अगस्त 2020 को दोपहर बाद नेवढिया पुलिस के लोग व एनएम हौसला मिश्रा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों का हाल,चाल जानने सतगुरु धाम बर्राह, रामनगर पहुंचे।कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करना है तो आप भी कोरोना की जांच करा लीजिए।शर्म न करिये इसमें कोई बदनामी नहीं है। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो और वास्तविक जानकारी हो कि धरातल पर कोरोना पाजटिव और निगेटिव लोग कितने है। जब जांच नहीं करायेंगे तो कैसे पता चलेगा।ऐसे में कोरोना महामारी बढ़ सकती है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / अपनी तो कोरोना से मुलाकात हो गयी,आप भी जनहित मे कोरोना जांच करवा लीजिए,ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके