BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मुख्यमंत्री जी कोरोना संकट काल में हाल,चाल जानने के लिए आपका हृदय से आभार व्यक्त करते है साथ ही आपकी सजगता को नमन करते है

मुख्यमंत्री जी कोरोना संकट काल में हाल,चाल जानने के लिए आपका हृदय से आभार व्यक्त करते है साथ ही आपकी सजगता को नमन करते है

  • सतगुरु धाम। जौनपुर। मुसीबत में जब कोई हाल,चाल जानता है,ढाढ़स बधाता है कि जल्द ठीक हो जायेगे।ईश्वर से कामना करता हूँ, आप जल्द स्वस्थ हो जाय।ऐसे में इतना कहने मात्र से ही शरीर को उर्जा मिलती है।मन को तसल्ली होती है।जबसे कोरोना महामारी के चपेट में मै आया हूँ, शुभेच्छु जन कुशलक्षेम जान रहे है और जल्द स्वस्थ होने की परमपिता परमेश्वर से कामना कर रहे है। जो मुसीबत में साथ खड़ा नजर आये सिर्फ वही अपना है।वैसे तो स्वार्थी दुनिया में सब आपके है महज जरुरत भर। रविवार 9अगस्त 2020 को मेरे मोबाइल नंबर 9451154345 पर दोपहर में दो बार फोन आया।मै उस समय आराम कर रहा था।तीसरी बार 5बजकर 41मिनट पर शाम को फोन आया।मै फोन उठाया। जिसका नंबर +91522723479 था।उधर से आवाज आयी किसी महिला की मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश कार्यालय से बोल रही हूँ।आप जगदीश सिंह बोल रहे है जी हाँ।आप कोरोना पाजटिव है जी हाँ। आपका स्वास्थ्य कैसा है मैने कहां उत्तम है।  इसके बाद नाम पता पूछकर लिखा गया। मेरा गांव बर्राह है।जिसे लिखने में उसे परेशानी हो रही थी।मै दो से तीन बार बर्राह गांव का नाम बताया।तब वह लिख सकीं।अन्त में उसने जिला प्रशासन के बारे में जानकारी की क्या कोई हाल, चाल जाना। मैने बताया सीएमओ कार्यालय से फोन आया था।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गयीं।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी रामनगर डा.आलोक सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवढिया प्रभारी डा.राकेश सिंह का मैने जिक्र किया कि आप दोनों डाक्टर्स की सेवा सराहनीय है।साथ ही खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह के बारे में भी बताया कि आप स्वास्थ्य की जानकारी बराबर फोन के माध्यम से लेते रहते है।नेवढिया पुलिस की अतुलनीय सेवा की चर्चा हुई जो शाम को रोज जहां पर मै होम क्वारंटीन हूँ , वहां पर हाल,चाल जानने पहुंचती है।1070 नंबर से फोन आया कहां कोई दिक्कत परेशानी हो तो तुरन्त इतला दीजिये।उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी अपने प्रदेश के नागरिकों के प्रति कितना सजग है इसी बात से अन्दाजा लगा सकते है।मै तों यही कहूँगा यूपी के मुख्यमंत्री महान है। कोरोना को हराना है सरकार के दिशा-निर्देशो का पालन करिये,खुद और घर,परिवार,गांव समाज सुरक्षित रहे।इसके के लिए कोरोना संक्रमण का जांच करवा लीजिए।इस समय प्रदेश सरकार की मन्शा के तदनुरूप घर,घर जांच हो रही है। स्वास्थ्य टीम इस पर तेजी से काम कर रही है। जांच प्रक्रिया शुरू है।जीवन अनमोल है।अपनी सुरक्षा खुद करें,मास्क लगाये,दो गज की दूरी बना के रंखे। हाथ को साबुन से धुलते रहे।दुख में ही अपना और पराया का पहचान होता है।आज के समय में कुछ ऐसे भी व्यक्ति है जो दूसरे पर दुख आता है तो हँसते है। जबकि उन्हें यह पता होना चाहिए दुख किसी पर भी आ सकता है। आज भी दुनिया में अच्छे इन्सान है जो निस्वार्थ भाव से दीन .दुखियों की सेवा में अपना बडप्पन समझते है।ऐसे ही एक महान व्यक्तित्व की चर्चा करना लाजिमी है।डौडी ग्रामसभा  के प्रधान अनिल सिंह दुख के साथी है।जब,जब हम पर मुसीबत आती है तन,मन, धन सब न्योछावर करने को तैयार रहते है। कोरोना संकट काल में नित्य फोन पर बातचीत करके हौसला अफजाई कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री को हृदय से आभार प्रकट करते है।साथ ही महान व्यक्तित्व के धनी प्रधान जी का वंदन करते है।कोरोना रोगीओ से भेदभाव न करें।उनका सम्मान करें। कोरोना काल के दौर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के अतुलनीय सेवा भाव का जितना भी सराहना किया जाय कम है। कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।बस जरुरत है सावधानी बरतते हुए अपने जीवन के गति को आगे  बढ़ाये। खुद सुरक्षित रहे,दूसरे के भी सुरक्षा का ख्याल रंखे,  यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है।जगदीश सिंह संपादक सतगुरु दर्पण बर्राह मड़ियाह जौनपुर  उत्तर प्रदेश भारत

About jaizindaram