जौनपुर। विद्ववान का संदेश जब श्री मुख से निकलता है तो वह ओजपूर्ण हो जाता है और हृदय परिवर्तित होने लगता है। अभी हाल ही के दिनों में नेवढिया भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमें भाजपा मछलीशहर के जिला महामंत्री डा.अजय कुमार सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीओ को संगठित रहकर 2022 के विधानसभा चुनाव में जफराबाद विधान सभा सीट पर भाजपा का कमल खिला रहे ऐसे तमाम टिप्स पर चर्चा किये और यह भी कहा कि गिला, शिकवा भूलाकर अभी से पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भयमुक्त समाज हो रहा है।माफियाराज खात्मे की ओर है।आम जनमानस को जनबुनियादी सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है, विद्वता की पराकाष्ठा तब झलकी जब उन्होंने कहां कि किसी को नीचा नहीं गिराना चाहिए। जब हर किसी को उपर उठाने की सोच रहेगी तो खुद के व्यक्तित्व की महानता बनी रहेगी। भाजपा का नारा सबका साथ सबका विकास का है, कहां कि प्रतिस्पर्धा एक दूसरे के जीवन स्तर को उपर उठाने की होनी चाहिये। जात, पात पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी संत विचारधारा से परिपूषित है जो परिपूर्ण है, उनकी कोई जाति नहीं है।वह सिर्फ मानव कल्याण के लिए धरती पर अवतरित है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी अवतारी महापुरुष है जन मानस के कल्याण हेतु भगवान ने उनकों भारत की पावन भूमि पर भेजा है। कहा कि कोरोना गया नहीं है। तीसरी लहर के रूप मे प्रकट हो सकता है।सावधानी बरतनी जरुरी हैं। मास्क लगाये,लजाये नहीं, सैनेटाइजर से हाथ साफ करते रहें। सामाजिक दूरी बना कर रंखे।