Home / सुर्खियां / शिवपुर श्री राम जानकी मंदिर पर होगा रामायण पाठ व भण्डारा
शिवपुर श्री राम जानकी मंदिर पर होगा रामायण पाठ व भण्डारा
मडियाहू।जौनपुर। श्री राम जानकी मंदिर शिवपुर में नागपंचमी के अवसर पर आगामी 13.8.2021को रामचरितमानस का पाठ होगा और 14 अगस्त को हवन,पूजन के बाद भण्डारा होगा।यह जानकारी मंदिर के पुजारी सोहन लाल यादव ने दी है।