BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / तहसील बार एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी को अपने में सुधार लाने के लिए दिया एक हफ्ते का मोहलत,जबकि वो चाहते हैं सामंजस्य

तहसील बार एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी को अपने में सुधार लाने के लिए दिया एक हफ्ते का मोहलत,जबकि वो चाहते हैं सामंजस्य

जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन मडियाहू की साधारण सभा की बैठक हुई। जिसमें उपजिलाधिकारी को दिये गये 21सूत्रीय मांग पत्र पर उत्तर व उनके द्वारा दिये गये पांच सूत्रीय प्रतिउत्तर पर विस्तृत विचार, विमर्श किया गया, बैठक की अध्यक्षता तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्यमणि यादव एडवोकेट ने किया।साधारण सभा ने सर्वसम्मति से उपजिलाधिकारी द्वारा दिये गये उत्तर व ऐसोसिएशन से मांगे गये प्रतिउत्तर की घोर निन्दा करते हुए निन्दा का प्रस्ताव पास किया तथा उन्हें अपने में सुधार लाने एवं 21सूत्रीय जनसमस्याओ के निराकरण हेतु एक सप्ताह का समय दिया और इस एक सप्ताह के लिए उप जिलाधिकारी के न्यायालय में न्यायिक कार्य का वहिष्कार जारी रहेगा।प्रकाशनार्थ दी गयी सूचना से यह जानकारी प्राप्त हुई है। इस सिलसिले में बुद्धवार को दोपहर में उपजिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि तहसील बार एसोसिएशन का 21 सूत्रीय समस्याओं से संबंधित विज्ञप्ति प्राप्त हुआ है।जिसका संज्ञान लिया गया है। कुछ समस्या का समाधान हो गया है कुछ पर काम चल रहा है तो कुछ समस्याए ऐसी भी है जिसके निस्तारण में समय लगता है। जैसे फाट के मामले। मीडिया को अवगत कराते हुए कहा कि अगस्त माह में 22 कार्य दिवस में दो दिन तहसील चला।ऐसे में मुकदमों का बोझ बढ़ रहा है।तहसील बार एसोसिएशन से सामंजस्य बनाने का प्रयास चल रहा है। बात बन गयी तो ठीक है नहीं तो न्यायिक मुकदमों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जायेगा।न्यायालय चला आपके द्वार का कांसेप्ट है। राजस्व परिषद की वी सी में आदेश हुआ है। जनता हित के लिए आपसी सामंजस्य बनना जरुरी है ऐसा महसूस किया जा रहा है।

About jaizindaram