BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामनगर में नहीं हो सका क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक,बीडियो ने प्रमुख को लिखा पत्र और तिथि सुनिश्चित करके अवगत कराने को कहां

रामनगर में नहीं हो सका क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक,बीडियो ने प्रमुख को लिखा पत्र और तिथि सुनिश्चित करके अवगत कराने को कहां

बैठक मे बिंलंब को लेकर चर्चा परिचर्चा का दौर शुरु है 
जौनपुर। विकास खण्ड रामनगर में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक अभी तक नहीं हो सका है। आखिर वजह क्या है। जो अभी तक बैठक नहीं हो सका,लोग जानने को उत्सुक है। खण्ड विकास अधिकारी रामनगर  नितिन कुमार ने बताया कि 28 अप्रैल को प्रमुख तारा देवी को पत्र लिखकर बैठक की तिथि सुनिश्चित करके अवगत कराने की बात कहीं गयीं। लेकिन अभी तक कोई जबाब नहीं आया है। कहां कि दोबारा एक बार फिर क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक के बाबत प्रमुख को अवगत कराया जायेगा। तिथि सुनिश्चित होने पर बैठक की कार्यवाही पूरी कर ली जायेगी।।

About jaizindaram