BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / बसंत आयो हरियाली लायो,सुगमता का बहार,कोयल की सुरीली आवाज सबके मन को भायो,स्वामी विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज मड़ियाहू का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना,विधायक का सौगात भी कम नही

बसंत आयो हरियाली लायो,सुगमता का बहार,कोयल की सुरीली आवाज सबके मन को भायो,स्वामी विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज मड़ियाहू का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना,विधायक का सौगात भी कम नही

जेडी सिंह/ शमीम अहमद
मड़ियाहूं।जौनपुर। बसंत पंचमी का आगमन प्रकृति के बदलाव का संकेत है। सरस्वती माता के वीणा का मधुर,मधुर स्वर की आवाज पंचभूत मे समाहित होकर मानव जीवन को सुगमता प्रदान कर रही है। पेड पौधे भी मस्त धुन मे तान छेड़कर मनुष्य के जान के लिए सबकुछ न्योछावर करने के लिए तैयार है। गेंहू,सरसो,अरहर का मुस्कान कम नही है। पीले,पीले सरसो के फूल मानो भौरो,तितिलियो से कह रहे हो बसंत का बहार है। जी भरके रसास्वादन तो कर लीजिए। फिर यह वसंत पंचमी को ही रस मिलना है। बाग बगीचे भी नवीन परिधान मे है। आम के बौर की भीनी,भीनी खूशबू से कोयल मदमस्त होकर मीठी आवाज से जनमानस को विमोहित कर रही है। स्वामी विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज मड़ियाहू मे बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। साथ ही कालेज के वार्षिकोत्सव पर बालिकाओ के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने उपस्थित जनो के मन को मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा• आर.के.पटेल विधायक तथा विशिष्ट अतिथि डा• जितेंद्र कुमार सिंह काशी प्रदेश अध्यक्ष उच्चतर माध्यमिक शिक्षा संघ रहे। कालेज की छात्राओ ने माननीय के उपर पुष्प की वर्षा करके स्वागत किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का कालेज परिवार की ओर से माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। कक्षा 5 के छात्रों द्वारा आज के समय में नेता कैसा होना चाहिए,इस पर एक नाटक का मंचन किया गया। जिसे लोगो ने खूब सराहा। उसके बाद विधायक डॉ• आर.के .पटेल ने स्वामी विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज के कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्रों को जो अपने क्लास में नंबर एक और नंबर दो स्थान पर रही, उन मेधावीओ को डायरी देकर सम्मानित किये। विधायक ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज को लाखों का सौगात दिया। जैसे मेन रोड से विद्यालय तक इंटरलॉकिंग करवाना, कॉलेज परिसर में हाई मास्क लाइट लगवाना, तथा विद्यालय में एक लाइब्रेरी एवं अतिरिक्त कच्छ का बनवाना आदि शामिल है। अवसर पर प्रबंधक भैया राम पटेल ,प्रबंधक अनिल पटेल ,प्रधानाचार्य कमला देवी, अजय यादव कार्यवाहक प्रधानाचार्य ,राम बहादुर पटेल प्रधानाध्यापक ,डॉक्टर देव नारायण पांडे ,श्याम प्यारी पटेल पूर्व प्राचार्य, रामचंद्र पटेल पूर्व प्राचार्य, विनोद जायसवाल ,अभिषेक पटेल प्रवक्ता,अशोक मौर्य प्रवक्ता,चंद्रभान गुप्ता ,धर्मेंद्र पटेल प्रधान मुकुंदपुर,नितेश सेठ सभासद, विनोद निगम, सुनील पटेल विधायक कार्यालय प्रभारी मड़ियाहूं, राम आसरे पटेल ,डॉ लल्लन पटेल,चंद्रभूषण पूर्व अध्यापक,चित बहाल पटेल पूर्व अध्यापक,सुनील पटेल जिला अध्यक्ष आईटी सेल,पंकज केसरी विधायक कार्यालय संरक्षक, के साथ-साथ नंद जायसवाल एवं समस्त विद्यालय परिवार व अभिभावक गण उपस्थित रहे।
अंत में प्रबंधक भैया राम पटेल ने आए हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित विद्यालय परिवार के सदस्यों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

About jaizindaram