Home / खबर विशेष / धारकुंडी स्थित अघमर्षण कुन्ड महाभारत काल मे जहां युधिष्ठिर ने यक्ष के प्रश्नों का उत्तर दिये थे
धारकुंडी स्थित अघमर्षण कुन्ड महाभारत काल मे जहां युधिष्ठिर ने यक्ष के प्रश्नों का उत्तर दिये थे
धारकुंडी आश्रम स्थित झरना: चित्रकूट से लगभग पचास किलोमीटर दूर जंगलों के मध्य स्िथत है यह दिव्य स्थान। यहां पर अघमर्षण कुंड पर महाभारत काल में धर्मराज युधिष्ठिर द्वारा यक्ष के प्रश्नों के उत्तर देने के साथ ही स्थानीय जाति की राजकुमारी हिडिंबा का विवाह भीम के साथ होने की कथा कही जाती है। गंधक के साथ ही अन्य जडी बूटियों से मिश्रित झरने के पानी के स्नान व सेवन को चर्म रोगों से मुक्ति का साधन भी माना जाता है।साभार, चित्रकूट धाम