BREAKING NEWS ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा, मुख्यमंत्री से कुछ दरकार, पत्रकार और पत्रकारिकता के वजूद को बचाए रखने के लिए कुछ तो सोचना होगा,समय की मांग जौनपुर के जफराबाद विधान सभा मे लीडरशिप का अभाव,विकास प्रभावित,राजनीति मे जनता से किसी प्रकार का भेदभाव नही होना चाहिए,नीति और नीयत ठीक है तो सभी अपने, सोनू सिंह युवा नेता जौनपुर के जफराबाद विधान सभा मे लीडरशिप का अभाव,विकास प्रभावित,नीति और नीयत ठीक तो सभी अपने,युवा नेता सोनू सिंह बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से जौनपुर के सोनू सिंह का स्नेहिल मुलाकात,बड़े दायित्व की संभावना, बसपा का उत्तर प्रदेश में संगठन के मजबूती पर जोर, पुनः सत्ता मे लौटने की रणनीति पर जोर,शोर से काम शुरु आकाश के नेतृत्व में मजबूत हो रहा बसपा युवा मोर्चा,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से जौनपुर के सोनू सिंह का स्नेहिल मुलाकात,बड़े दायित्व की संभावना,युवा सोच और युवा राजनीति के बढ़ावा से प्रदेश मे 2027 के विधानसभा चुनाव मे पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की मंशा शांति समिति की बैठक, दुर्गा पूजा,शारदीय नवरात्र सहित आगामी त्योहारों की तैयारियां अभी से शुरु कर दिया जाय धैर्य,लगन और अनुशासन है सफलता का मूलमंत्र,प्रो.प्रमोद कुमार यादव, रज्जू भैया संस्थान में दीक्षारंभ 2025 कार्यक्रम संपन्न राजकुमार सिंह स्मृति द्वार से जमालापुर पट्टी की बढ़ी शोभा,भगवान डा. आलोक सिंह,डा.आनंद सिंह जैसे पुत्र सभी को दे, मनोज सिंह भाजपा नेता भाजपा विश्व का सबसे बड़ा दल,अनुशासित व समर्पित कार्यकर्ताओं का समृद्ध संगठन,शक्ति केंद्रो के मजबूती पर जोर, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव,सेवा पखवाड़ा तथा बूथ विजय की रणनीति पर चर्चा मड़ियाहू विधान सभा मे सबसे ज्यादा बाहरी विधायक बने,जौनपुर सांसद भी सुदूर का,राजनैतिक दलों के कर्ता,धर्ता का अनेत कब तक, स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं का उपेक्षा क्यों, जनता को अपना नेता चुनना होगा Home /
खबर विशेष /
जबर लोग अबर को सता रहे, न्याय की बात होनी चाहिए, अन्याय का विरोध होना चाहिए, भगवान के घर देर है अन्धेर नहीं, सबकों दो आंख, प्रभु को तीन आंख जबर लोग अबर को सता रहे, न्याय की बात होनी चाहिए, अन्याय का विरोध होना चाहिए, भगवान के घर देर है अन्धेर नहीं, सबकों दो आंख, प्रभु को तीन आंख मड़ियाहूं।जौनपुर। रामराज पाल ने कहां कि उल्टा जमाना आ गया है। अच्छे को बुरा कहां जा रहा है।बुरा को अच्छा कहां जा रहा है।समाज मे दबंगई है।जो जबर लोग है।अबर को सता रहे है। बेईमानी है।ईमानदारी न के बराबर है।न्याय की बात होनी चाहिए।अन्याय का बिरोध होना चाहिए। जेडी सिंह
Related 2018-05-08