BREAKING NEWS- विश्व में शांति की मां भगवती दुर्गा से है कामना,सबका कल्याण हो, चैत्र नवरात्र पर्व में मातृत्व शक्ति की है जागृति, श्री मातृ छाया
- मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से आगामी विधान सभा चुनाव मे तीन विधायक और जीताने का काम करेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष डा.अजय सिंह, डा. आरके पटेल
- मड़ियाहू विधायक की होली की मस्ती मे उडे अबीर, गुलाल,मछलीशहर भाजपा जिलाध्यक्ष डा.अजय सिंह का हुआ स्वागत सम्मान
- भटवार बर्राह परशुरामपुर डौडी नेवादा कुसिया होते जलालपुर जाने वाले मार्ग का जल्द होगा कायाकल्प,बस थोड़ा इन्तजार करिये,जगदीश नारायण राय विधायक जफराबाद
- मछलीशहर सांगठनिक जिला भाजपा का बनेगा मजबूत किला,कमान संभालते ही तेवर मे आये डा.अजय सिंह
- श्वेत क्रान्ति मे मड़ियाहू का पूर्वाचल मे मजबूत धमक, रामपुर के मार्डन्स मिल्क का चहुंओर धूम
- श्वेत क्रान्ति मे मड़ियाहू का पूर्वाचल मे मजबूत धमक, रामपुर के मार्डन्स मिल्क प्रोडक्ट का चहुंओर धूम
- मछलीशहर का भाजपा जिलाध्यक्ष डा.अजय सिंह को बनाये जाने की खुशी,कर्मठता का बखान,योग्यता की चर्चा,सुभासपा के प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह मखडू ने दी बधाई और शुभकामना
- मार्डन मिल्क एण्ड एग्रो इन्डिया प्राइवेट लिमिटेड का रामनगर के बर्राह पुल के पास खुला डिस्ट्रीब्यूशन प्वाइंट स्टोर, दही,लस्सी,छाछ के गुणवत्तायुक्त स्वाद को लोगो ने सराहा
- मड़ियाहू को आदर्श विधान सभा के रुप मे स्थापित करना प्राथमिकता,नेवढ़िया बन रहा शिक्षा का केंद्र,डा.आर. के. पटेल विधायक
Home /
खबर विशेष /
असतित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज मे है,धीरे धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नही सकते असतित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज मे है,धीरे धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नही सकते
तुम्हें एक और बहुत ऊँचे नियम का पता नहीं कि अस्तित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज में हैं।
धीरे-धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नहीं सकते;
अस्तित्व उसकी अनुमति नहीं देगा।
अस्तित्व विवेक रहित नहीं हैं।
तुम एक ऐसे अस्तित्व में नहीं जी रहे हो जिसके पास विवेक नहीं हैं।
यह शुद्ध विवेक है जिससे अस्तित्व बना है।
प्रेम कहो इसे,
मौन कहो इसे,
शून्यता कहो इसे ,
लेकिन हर चीज में स्मरण रहे अस्तित्व का अपरिसीम विवेक उपस्थित है।
और
एक बार तुमने श्रद्धा की कला सीख ली कि तुम समस्त भयों के पार हो।
और
जब मैं यह कह रहा हूँ कि यह निपट गारन्टी है,मैं इसे अपने अनुभव से कह रहा हूँ।
मैं इन्हीं भयों से गुजरा हूँ।
और
जैसे ही मैं एक ख़ास सुरक्षा के प्रति सजग हुआ जो मुझे चारों ओर से घेरे हुए है,
मैं विश्रांत हो गया।
फिर मैं इस तलवार की धार पर,इस संकीर्णतम संभव मार्ग पर आँखें मूंद कर बढ़ सका।
दरअसल,
अधिकांश लोग जो पँहुचे हैं,बन्द आँखों से ही पहुँचे हैं।अंतिम तल पर श्रद्धा इतनी गहन हो जाती है कि कौन फ़िक्र करता है इधर-उधर देखने की।
आँखें अपने आप बन्द हो जाती हैं,
रंगबहादुर सिंह
|| ओशो ||
Related
2018-05-23