BREAKING NEWS- जहरीली हवा फेफडो को पहुंचा रहे नुकसान,सतर्क रहे,विश्व सीओपीडी दिवस पर लायन्स क्लब जौनपुर ने किया जागरुक
- राष्ट्र हित मे उर्जा बचाये,सुबह 9 बजे से 4 बजे शाम तक नही रहेगी लाइन,जर्जर तार एवं पोल बदलने का कार्य है जारी,ऐसा आज और कल के लिए सूचना है
- बिरादरीबाद के नामचीनो का गुणगान करके भवकाल बनाने और दंबगई करने वालो की है संख्या,मनी,मीडिया, माफिया के दौर मे हाबी है राजनीति,जातिवाद,धर्मवाद का है बेग,सभी धर्म महान,राम जाने
- यूनियन बैंक के 106 वे स्थापना दिवस पर सफाई कर्मचारी संघ के रामनगर ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार यादव को किया गया सम्मानित
- अपराधी चाहे जितना शातिर हो पुलिस के निगाह से बच नही सकता,औराई विधान सभा की पूर्व विधायक मधुबाला सरोज के घर हुई करोड़ों के भीषण चोरी का जल्द कर सकती है जौनपुर पुलिस खुलासा,अहम सुराग लगे हाथ
- चालाक और दिमागी लोग कर रहे है मठाधीशी,नैतिकता की जगह अनैतिकता को दे रहे बढ़ावा,नेकी कर दरिया मे डाल का है खास सिद्धांत, अच्छे संस्कार का परिचय दीजिए, जिससे कुल खानदान देश का सम्मान बढे,तुच्छता से बचे यदि मानव है तो
- सोनू सिंह बने जौनपुर पत्रकार संघ के मड़ियाहू तहसील के महामंत्री,गरिमामयी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है उद्देश्य
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक रामनगर डा•अभिषेक सिंह की माता के निधन पर शोक
- मर्यादित व अनुशासित जीवन जीने मे है मनुष्य की भलाई,पुलिस और लेखपाल की चर्चा जनता मे है खास,बिचौलिओ से है बहुत कुछ आस
- मर्यादित और अनुशासित जीवन जीने मे है मनुष्य की भलाई, पुलिस,लेखपाल की चर्चा है खास,कुछ है बिचौलिओ का प्रताप
Home /
खबर विशेष /
असतित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज मे है,धीरे धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नही सकते असतित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज मे है,धीरे धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नही सकते
तुम्हें एक और बहुत ऊँचे नियम का पता नहीं कि अस्तित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज में हैं।
धीरे-धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नहीं सकते;
अस्तित्व उसकी अनुमति नहीं देगा।
अस्तित्व विवेक रहित नहीं हैं।
तुम एक ऐसे अस्तित्व में नहीं जी रहे हो जिसके पास विवेक नहीं हैं।
यह शुद्ध विवेक है जिससे अस्तित्व बना है।
प्रेम कहो इसे,
मौन कहो इसे,
शून्यता कहो इसे ,
लेकिन हर चीज में स्मरण रहे अस्तित्व का अपरिसीम विवेक उपस्थित है।
और
एक बार तुमने श्रद्धा की कला सीख ली कि तुम समस्त भयों के पार हो।
और
जब मैं यह कह रहा हूँ कि यह निपट गारन्टी है,मैं इसे अपने अनुभव से कह रहा हूँ।
मैं इन्हीं भयों से गुजरा हूँ।
और
जैसे ही मैं एक ख़ास सुरक्षा के प्रति सजग हुआ जो मुझे चारों ओर से घेरे हुए है,
मैं विश्रांत हो गया।
फिर मैं इस तलवार की धार पर,इस संकीर्णतम संभव मार्ग पर आँखें मूंद कर बढ़ सका।
दरअसल,
अधिकांश लोग जो पँहुचे हैं,बन्द आँखों से ही पहुँचे हैं।अंतिम तल पर श्रद्धा इतनी गहन हो जाती है कि कौन फ़िक्र करता है इधर-उधर देखने की।
आँखें अपने आप बन्द हो जाती हैं,
रंगबहादुर सिंह
|| ओशो ||
Related
2018-05-23