BREAKING NEWS- भूमि विकास बैंक मड़ियाहूं के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर डा.अजय सिंह को किया गया सम्मानित
- जौनपुर के समाचार पत्रों के संपादकों को जान का खतरा,मुख्यमंत्री से प्राण बचाने के लिए गुहार, विपत्ति से निपटने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग,बात सुनी जायेगी या अनसुनी कर दी जायेगी,यह तो राम जाने
- धनबल में जो सरस होगा, वहीं रामनगर ब्लॉक का अगला प्रमुख बनेगा, अरविंद सिंह मखडू के बादशाहियत को चुनौती, जलवा कायम रहेगा,ऐसी संभावना
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बयार,वार्ड नम्बर 60 से युवा भावी जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार सत्यम सिंह पिन्टू दिव्यांगो को कंबल और गायों को चारा बांटने में जुटे
- मोतियाबिंद से ग्रसित 28 मरीजों का नि:शुल्क आधुनिक तकनीकी से सफल आपरेशन
- 20 जनवरी को हिन्दू हृदय सम्राट डा.प्रवीण भाई तोगड़िया का जौनपुर आगमन,कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से शुरु
- हमार भईया भोजपुरी फिल्म की शूटिंग पडराव में,कैमरों में प्रकृति के मनभावन दृश्य कैद, अपनेपन की कहानी है बेहद मार्मिक
- भाजपा 2027 के विधानसभा सभा चुनाव को पूर्ण बहुमत से जीतने के लिए दिलोंजान से जुटी,पार्टी पदाधिकारियों में भरा जा रहा जोश
- नगर में मड़ियाहूं विधानसभा स्तर की भाजपा की बैठक,एसआईआर के तहत वोट बढ़ाने का कार्यकर्ताओं को निर्देश
- जौनपुर: ग्रामीण आबादी और जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय का क्रांतिकारी व स्वागत योग्य विधेयक विधानसभा में पेश, राजस्व विभाग की लापरवाही से लाखों लोगों के बेघर होने की संभावना
Home /
खबर विशेष /
असतित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज मे है,धीरे धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नही सकते असतित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज मे है,धीरे धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नही सकते
तुम्हें एक और बहुत ऊँचे नियम का पता नहीं कि अस्तित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज में हैं।
धीरे-धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नहीं सकते;
अस्तित्व उसकी अनुमति नहीं देगा।
अस्तित्व विवेक रहित नहीं हैं।
तुम एक ऐसे अस्तित्व में नहीं जी रहे हो जिसके पास विवेक नहीं हैं।
यह शुद्ध विवेक है जिससे अस्तित्व बना है।
प्रेम कहो इसे,
मौन कहो इसे,
शून्यता कहो इसे ,
लेकिन हर चीज में स्मरण रहे अस्तित्व का अपरिसीम विवेक उपस्थित है।
और
एक बार तुमने श्रद्धा की कला सीख ली कि तुम समस्त भयों के पार हो।
और
जब मैं यह कह रहा हूँ कि यह निपट गारन्टी है,मैं इसे अपने अनुभव से कह रहा हूँ।
मैं इन्हीं भयों से गुजरा हूँ।
और
जैसे ही मैं एक ख़ास सुरक्षा के प्रति सजग हुआ जो मुझे चारों ओर से घेरे हुए है,
मैं विश्रांत हो गया।
फिर मैं इस तलवार की धार पर,इस संकीर्णतम संभव मार्ग पर आँखें मूंद कर बढ़ सका।
दरअसल,
अधिकांश लोग जो पँहुचे हैं,बन्द आँखों से ही पहुँचे हैं।अंतिम तल पर श्रद्धा इतनी गहन हो जाती है कि कौन फ़िक्र करता है इधर-उधर देखने की।
आँखें अपने आप बन्द हो जाती हैं,
रंगबहादुर सिंह
|| ओशो ||
Related
2018-05-23