BREAKING NEWS- जौनपुर के रामनगर ब्लॉक क्षेत्र मे प्रधानी की पंचायत शुरु,चुनाव में भ्रष्टाचार हो सकता है प्रमुख मुद्दा,धनबल, बाहुबल,शराबबल,मुर्गा बल,पनीरबल से चुनाव जीतने की हो सकती है पुरजोर कोशिश,
- रामनगर विकास खण्ड के 16 हजार निपुण बच्चों मे है नैतिकता का ज्ञान, भारतीय और इंग्लिश कल्चर में सामान्जस जरुरी
- देश के पहले प्रधानमंत्री के जयंती पर प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूं प्रथम पर बच्चों द्वारा किया गया बाल मेले का आयोजन, स्वादिष्ट व्यंजनों का लगा स्टाल
- नगर पंचायत मड़ियाहूं के युवाओं के सोच की सराहना,गायों के लिए हर घर से रोटी,आहार बैंक का सुबह से रात्रि तक हर दरवाजे पर दस्तक
- प्राकृतिक वातावरण में राम को हर क्षण किया जा सकता है महसूस,अरविंद सिंह (मखडू) पूर्व प्रमुख, बर्राह मे दो दिवसीय रामायण पाठ का आयोजन,सुर लहरियों का चला दौर
- मड़ियाहूं छठ महापर्व महोत्सव,आध्यात्मिक धारा में मां चंडिका देवी की दिव्य अनुभूति,सूर्य और जल की उपासना में माडंव देव ऋषि के तपस्या की रमणीयता मे भव्यता,मातृत्व शक्तियों का प्राकृतिक पूजा
- रामराज्य लाना है तो मानव धर्म अपनाना होगा, भोजन किया लेकिन भजन नही किया,बीमारी की हवा, आंधी,फिर सुनामी चलेगी,शाकाहारी बनिये जीवन का कल्याण होगा, पंकज महाराज
- डा.सोने लाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर नमन व याद करने मड़ियाहूं रामलीला मैदान की पावन धरती पर उमड़ा जनसैलाब,पति,पत्नी ने विधायक डा.आर.के पटेल सहित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित आम आवाम के प्रति जतायी कृतज्ञता, सामाजिक न्याय के बढ़ावा पर जोर
- स्वदेशी अपनाओं,राष्ट्र को मजबूत बनाओ,हरि लिक्विड सोप रामनगर ब्लॉक क्षेत्र का है ब्रांड,पड़राव ग्राम सभा के प्रधान विकास ने स्वदेशी खरीद को अपनाया
- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह मे रिसर्च की गंभीरता पर जोर,आकाशीय बिजली से 85 लोगों की जान गयी,बचाव के उपाय पर शोध की बात
Home /
खबर विशेष /
असतित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज मे है,धीरे धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नही सकते असतित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज मे है,धीरे धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नही सकते
तुम्हें एक और बहुत ऊँचे नियम का पता नहीं कि अस्तित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज में हैं।
धीरे-धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नहीं सकते;
अस्तित्व उसकी अनुमति नहीं देगा।
अस्तित्व विवेक रहित नहीं हैं।
तुम एक ऐसे अस्तित्व में नहीं जी रहे हो जिसके पास विवेक नहीं हैं।
यह शुद्ध विवेक है जिससे अस्तित्व बना है।
प्रेम कहो इसे,
मौन कहो इसे,
शून्यता कहो इसे ,
लेकिन हर चीज में स्मरण रहे अस्तित्व का अपरिसीम विवेक उपस्थित है।
और
एक बार तुमने श्रद्धा की कला सीख ली कि तुम समस्त भयों के पार हो।
और
जब मैं यह कह रहा हूँ कि यह निपट गारन्टी है,मैं इसे अपने अनुभव से कह रहा हूँ।
मैं इन्हीं भयों से गुजरा हूँ।
और
जैसे ही मैं एक ख़ास सुरक्षा के प्रति सजग हुआ जो मुझे चारों ओर से घेरे हुए है,
मैं विश्रांत हो गया।
फिर मैं इस तलवार की धार पर,इस संकीर्णतम संभव मार्ग पर आँखें मूंद कर बढ़ सका।
दरअसल,
अधिकांश लोग जो पँहुचे हैं,बन्द आँखों से ही पहुँचे हैं।अंतिम तल पर श्रद्धा इतनी गहन हो जाती है कि कौन फ़िक्र करता है इधर-उधर देखने की।
आँखें अपने आप बन्द हो जाती हैं,
रंगबहादुर सिंह
|| ओशो ||
Related
2018-05-23