BREAKING NEWS- प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत,स्वच्छता और वृक्षारोपण पर जोर, युवाओं ने किया ब्लड डोनेट,भारत देश में 1.2 करोड़ यूनिट रक्त की सालाना जरुरत,एके शर्मा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
- महाराजा सुहेलदेव पर विवादित टिप्पणी के मामले ने पकड़ा तूल,एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की सुभासपा ने की मांग,देरी हुई तो विशाल धरना प्रदर्शन की शासन प्रशासन को दिया चेतावनी
- भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज है जन्मोत्सव,देश की प्रकृति ऐसी जब,जब धरती पर अन्याय बढ़ा कोई न कोई सुरमा ने लिया अवतार और असुरता का किया विनाश,ऐसा सदियों से होता आ रहा
- ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों मे सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा, मुख्यमंत्री से कुछ दरकार, पत्रकार और पत्रकारिकता के वजूद को बचाए रखने के लिए कुछ तो सोचना होगा,समय की मांग
- जौनपुर के जफराबाद विधान सभा मे लीडरशिप का अभाव,विकास प्रभावित,राजनीति मे जनता से किसी प्रकार का भेदभाव नही होना चाहिए,नीति और नीयत ठीक है तो सभी अपने, सोनू सिंह युवा नेता
- जौनपुर के जफराबाद विधान सभा मे लीडरशिप का अभाव,विकास प्रभावित,नीति और नीयत ठीक तो सभी अपने,युवा नेता सोनू सिंह
- बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से जौनपुर के सोनू सिंह का स्नेहिल मुलाकात,बड़े दायित्व की संभावना, बसपा का उत्तर प्रदेश में संगठन के मजबूती पर जोर, पुनः सत्ता मे लौटने की रणनीति पर जोर,शोर से काम शुरु
- आकाश के नेतृत्व में मजबूत हो रहा बसपा युवा मोर्चा,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से जौनपुर के सोनू सिंह का स्नेहिल मुलाकात,बड़े दायित्व की संभावना,युवा सोच और युवा राजनीति के बढ़ावा से प्रदेश मे 2027 के विधानसभा चुनाव मे पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की मंशा
- शांति समिति की बैठक, दुर्गा पूजा,शारदीय नवरात्र सहित आगामी त्योहारों की तैयारियां अभी से शुरु कर दिया जाय
- धैर्य,लगन और अनुशासन है सफलता का मूलमंत्र,प्रो.प्रमोद कुमार यादव, रज्जू भैया संस्थान में दीक्षारंभ 2025 कार्यक्रम संपन्न
Home /
खबर विशेष /
असतित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज मे है,धीरे धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नही सकते असतित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज मे है,धीरे धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नही सकते
तुम्हें एक और बहुत ऊँचे नियम का पता नहीं कि अस्तित्व उनकी सुरक्षा करता है जो सत्य की खोज में हैं।
धीरे-धीरे तुम्हें दिखेगा कि तुम गिर नहीं सकते;
अस्तित्व उसकी अनुमति नहीं देगा।
अस्तित्व विवेक रहित नहीं हैं।
तुम एक ऐसे अस्तित्व में नहीं जी रहे हो जिसके पास विवेक नहीं हैं।
यह शुद्ध विवेक है जिससे अस्तित्व बना है।
प्रेम कहो इसे,
मौन कहो इसे,
शून्यता कहो इसे ,
लेकिन हर चीज में स्मरण रहे अस्तित्व का अपरिसीम विवेक उपस्थित है।
और
एक बार तुमने श्रद्धा की कला सीख ली कि तुम समस्त भयों के पार हो।
और
जब मैं यह कह रहा हूँ कि यह निपट गारन्टी है,मैं इसे अपने अनुभव से कह रहा हूँ।
मैं इन्हीं भयों से गुजरा हूँ।
और
जैसे ही मैं एक ख़ास सुरक्षा के प्रति सजग हुआ जो मुझे चारों ओर से घेरे हुए है,
मैं विश्रांत हो गया।
फिर मैं इस तलवार की धार पर,इस संकीर्णतम संभव मार्ग पर आँखें मूंद कर बढ़ सका।
दरअसल,
अधिकांश लोग जो पँहुचे हैं,बन्द आँखों से ही पहुँचे हैं।अंतिम तल पर श्रद्धा इतनी गहन हो जाती है कि कौन फ़िक्र करता है इधर-उधर देखने की।
आँखें अपने आप बन्द हो जाती हैं,
रंगबहादुर सिंह
|| ओशो ||
Related
2018-05-23