BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / भगवान के घर देर है, अन्धेर नही, अब आस जगी रामजीत राजभर को न्याय मिलेगा, थानाध्यक्ष नेवढ़िया विनोद कुमार यादव ने कहां घटना की जल्द शुरू होगी विवेचना

भगवान के घर देर है, अन्धेर नही, अब आस जगी रामजीत राजभर को न्याय मिलेगा, थानाध्यक्ष नेवढ़िया विनोद कुमार यादव ने कहां घटना की जल्द शुरू होगी विवेचना

जौनपुर। समाज मे अपराध बढ़ रहा है।घटने का नाम नही ले रहा है। अधिकान्शतः थानों मे आपराधिक मामलों मे पुलिस विवेचना करने और चारशीट न्यायालय भेजने मे देरी करती है।बडी़ घटनाओं मे पुलिस फुर्ती दिखाती है। विवेचना जल्द करती है और चारशीट न्यायालय भेज देती है। छोटी घटनाओं को नजरअंदाज किया जा रहा। नेवढ़िया थाने के भटवार बर्राह गांव निवासी रामजीत राजभर उर्फ मेडई पुत्र बेचन ने सतगुरु दर्पण को दूरभाष पर बताया कि मेरे साथ घटना हुई। जिसमें मुझे मारा.पीटा गया। मुझे गंभीर चोटे आयी। डाक्टरी मुआयना हुआ। तहरीर पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया।अपराध संख्या 347/2017, तीन अक्टूबर को मुकदमा दर्ज हुआ। कहां कि थाने का चक्कर लगा,लगा के थक गया लेकिन घटना की विवेचना अभी तक नही हुई। चारशीट न्यायालय भेजने की दूर की बात है।बताया कि अभी न्यायालय से रिमान्डर आया है। इसके बाबजूद अभी तक घटना की विवेचना शुरु नही हुई है। इस परिपेक्ष्य मे थानाध्यक्ष नेवढ़िया विनोद कुमार यादव से बातचीत किया गया तो उन्होंने कहां कि जल्द ही घटना की विवेचना होगी और चारशीट न्यायालय भेजा जायेगा।अब उम्मीद है रामजीत को न्याय मिलेगा।भगवान के घर देर है, अन्धेर नही है। दरअसल ग्रामीण परिवेश मे मारपीट की घटना अक्सर होती है। जो सबल है उसकी चलती है। पुलिस भी उसकी सुनती है। निर्बल मार भी खाता है कहीं सुनवाई भी नही होती है।इस बात की गांव मे चर्चा है घटना का आरोपी राजनैतिक पकड़ वाला है। जिसके दबाव मे पुलिस घटना की विवेचना मे लापरवाही कर रही है।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino