जौनपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निरन्तर विकास की ओर अग्रसर दिख रही है।गरीबी उन्मूलन के तहत सरकार वहां तक पहुंच रही है जहां उसे पहुचांना चाहिए। रोटी, कपड़ा ,मकान हर किसी की जरुरत है। लेकिन जिसके पास मकान नही है। झुग्गी. झोपड़ियों मे जीवन.यापन कर रहा है। यदि उसको रहने का सहारा मिल जाय तो उसके जीवन मे शूकून मिलने लगता है। विकास का न आदि है न ही अंत है। यह एक सतत प्रक्रिया है। जो सदैव चलता रहेगा। जनपद के रामनगर विकास खण्ड अधिकारी रामचरित्र यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अनूसूचित श्रेणी के मूसहर जाति के 491 लोगों को आवास देने के लिए चयन किया गया है। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना मे सामान्य को 181 आवास आंवटित हुआ है। जिसमें 175 को प्रथम किस्त का धन जारी हुआ है। 26 लोगों को दूसरी किस्त का मद मिला। सन 2016,17,18, मे 740 लोगों का आवास बना। जिसमें 11 अपात्र थे जिसका पैसा संबंधित विभाग को वापस कर दिया। विकास खण्ड अधिकारी ने कहां कि विकास सतत चलता रहेगा। जिसका न आदि है न ही अंत है। जेडीसिंह