जौनपुर। सोमवार को दोपहर मे कलेक्ट्रेट परिसर मे स्थित पत्रकार भवन मे संपादक मंडल के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए विधायी एंव न्याय, सूचना खेल एंव युवा कल्याण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा. नीलकंठ तिवारी ने कहां कि पहली बार किसी सरकार मे संपादकों, पत्रकारों, छोटे अखबारों के हित के बारे मे चिन्ता की गयी है। उन्होंने कहां कि पहले बताइये समस्या क्या है। समस्याओं से लोग अवगत नही कराते है।पत्रकार बंधु आते है अकेले मिलकर चले जाते है। उन्होंने कहां कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार मे जिले स्तर पर संपादकों, पत्रकारों से अभियान चलाकर मिला जा रहा है। समस्याओं को सुना जा रहा है।निदान किया जा रहा है। कहां कि छोटे अखबारों के विकास के लिए सरकार सचेष्ट है। अब छोटे अखबार को भरपूर सरकारी विज्ञापन मिलेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के भविष्य की सुरक्षा नही है। सरकार आवास,चिकित्सा, कनवेन्स जैसी सुविधा देने पर विचार कर रही है। उन्होंने संपादकों, पत्रकारों से आग्रह किया कि अपने बारे मे सोचिए। अपने पैरों पर खड़े होने का प्रयास करिये।समाज आपके साथ है।सबको आपकी जरुरत पड़ने वाली है। कहां कि भोले की कृपा से लगातार बैठके हो रही है। कुछ अच्छा होने वाला है। स्पेशल योजना बनाकर छोटे अखबारों के संपादकों ,पत्रकारों के जीवन स्तर को उचा उठाया जायेगा। आयुष्मान योजना से जोडने की बात चल रही है। बोले कि प्रदेश के हर जिले मे कलेक्ट्रेट परिसर मे पत्रकार भवन बनाने का प्रयास हो रहा है। इस अवसर पर न्यूज कलेक्शन के समाचार संपादक कपिल देव मौर्य ने कहां कि छोटे अखबार के संपादकों, पत्रकारों को शासन. प्रशासन के लोग हिकारत भरी नजरों से देखते है। जबकि बडे अखबारों के पत्रकारों की जी हजूरी करते है। कहां कि अखबार निकालना कठिन कार्य है। बडे लोग अखबार निकालते है। छोटे अखबारों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने मंत्री जी से कहां कि ऐसी व्यवस्था बनवाइये। छोटे अखबार आर्थिक रुप से मजबूत हो सके। वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडेय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहां कि समाचार पत्रों मे समस्याए आती रहती है। शासन .प्रशासन स्तर से सुविधा और सम्मान मिलना चाहिए। मान्यता कोई पैमाना पत्रकारिता मे नही है। अपना प्रेस कार्ड दिखाने पर सुविधा मिल जाय ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। बसपा नेता अशोक सिंह ने कहां कि पत्रकारों को सुलुट करना चाहिए। मिशन के प्रति सजग है।समाज की अच्छाई व बुराई सबके सामने लाते है। जिससे समाज मे क्या चल रहा है सबको पता चल जाता है। राजबहादुर यादव जिलापंचायत अध्यक्ष,सपा नेता ने कहां मंत्री जी संपादकों, पत्रकारों को जो सुविधा देने की बात कर रहे है। उसे जल्द से जल्द पूरा करवाये। सचमुच मे छोटे अखबार के संपादक ,पत्रकार को लोग बहुत हीन भावना से देखते है। अभी हाल ही के दिनो मे जिले के नेवढ़िया थाने के प्रभारी बंशबहादुर सिंह से मिलने पहुचां। क्षेत्र मे अराजकता चरम पर है। वुद्धिजीवी समाज इसको लेकर चिंतित है। इसी सिलसिले मे बात करने की इच्छा से थाने पहुचां। छोटे अखबार का संपादक होने के नाते वह तरजीह नही दिये जो देना चाहिए। जबकि बड़े अखबार से जुड़े लोगों को थाने मे विशेष सम्मान दिया जाता। बातचीत के दौरान धीरे. धीरे चाहे जो उनको समझ मे आया हो सम्मान की स्थिति मे हल्का लौटे और चाय. पानी पिलाने की बात किये। लेकिन हमने अनिच्छा जाहिर की है। बच्चा छोटा होता है। सबको प्यारा होता है।वहां कोई जात. धर्म मजहब नही होता है। हर मनुष्य पहले छोटा होता है। धीरे. धीरे पांच,छ,सात फुट का हो जाता है। बडे. अखबार पहले छोटे रहे होगे। शुरुआत छोटे से होती है। शनये,शनये विस्तार हो जाता है। छोटा वृक्ष लगता है। सींच. सींच बडा़ बन जाता है।हिन्दी दैनिक सतगुरु दर्पण अभी छोटा अखबार है। सतगुरु की कृपा से कभी न कभी इसका भी विस्तार हो जायेगा। तेजस टूडे के संपादक रामजी जायसवाल कार्यक्रम के दौरान संपादको, पत्रकारों मे जोश भरते हुए कहां संपादक मंडल चौथे स्तम्भ के मजबूती के लिए तटस्थ है। प्रस्तुति ः संपादक जगदीश सिंह सतगुरु दर्पण
Home / खबर विशेष / संपादको, पत्रकारों को आवास,चिकित्सा, कनवेन्स जैसी सुविधा देने पर विचार कर रही सरकार,राज्य मंत्री, छोटे अखबार से जुड़े लोगों को हिकारत भरी नजरों से न देखे शासन.प्रशासन, कपिल देव मौर्य, मान्यता पत्रकारिता मे कोई पैमाना नही, प्रेस कार्ड दिखाने पर ही मिले सरकारी सुविधा, अनिल पांडेय वरिष्ठ पत्रकार