BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / साई बाबा की पालकी का है विशेष महत्व, दर्शन का जिसे सौभाग्य मिला, उसका जीवन धन्य हो जाता है

साई बाबा की पालकी का है विशेष महत्व, दर्शन का जिसे सौभाग्य मिला, उसका जीवन धन्य हो जाता है

सतगुरु धाम। जौनपुर। रामनगर क्षेत्र पंचायत के गोसाईपुर गांव से आज मंगलवार को सुबह विध. विधान पूर्वक पूजा अर्चना व परछन के बाद साई बाबा की पालकी निकाली गयी। शोभायात्रा मे  लगभग दो हजार से अधिक लोग पद यात्रा कर रहे थे। साई बाबा के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। पालकी तरती डीह बाबा, से दीपापुर होते हुए नवापुर से वापस गोसाईपुर गांव पहुचेगी।  साईं की एक झलक पाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। लोग घंटों तक पालकी के साथ पैदल चलते रहे। इस बीच बाबा कैलाश नाथ शर्मा, जो साई के उपासक है। भक्तों के साथ सगडी़ पर बैठकर पालकी के साथ चल रहे थे।

कार्यक्रम के आयोजक जटाशंकर यादव ने बताया कि    साईं बाबा की इस पालकी का विशेष महत्व है।  इस मौके पर बाबा के दर्शन का सौभाग्य जिसे मिल जाता है, उसके जीवन में कोई कामना अधूरी नहीं रहती।

उन्होंने कहा कि
साईं के दरबार में बड़े-छोटे का भेद नहीं होता। ना ही ऊंच नीच या गरीब-अमीर की खाई होती है। साईं सबके हैं और सभी साईं के।। साई बाबा की पालकी के साथ अजय सिंह पप्पू, दयाशंकर यादव,कन्हैया यादव,संजय सिंह, मुकेश यादव,पन्ना यादव,सोती बिन्द,लालमन यादव,रामआसरे यादव, लोरिक यादव सहित भारी तादात मे साई भक्त उपस्थित थे। जेडीसिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino