BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / धार्मिक आयोजन से लौट रहे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोती सिंह को ग्रामीणों ने घेरा, समस्याए बतायी,निस्तारण के आश्वासन पर जाने दिया, मामला प्रतापगढ़ का

धार्मिक आयोजन से लौट रहे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोती सिंह को ग्रामीणों ने घेरा, समस्याए बतायी,निस्तारण के आश्वासन पर जाने दिया, मामला प्रतापगढ़ का

विश्वनाथगंज।प्रतापगढ़। धार्मिक आयोजन से पूजा.पाठ करके लौट रहे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री को जनहित की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने घेर लिया और अपनी बात रंखी निस्तारण की बात पर आगे जाने दिया। खुशहालगंज बाजार में चल रहे गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) पहुंचे। जैसे ही मंत्री का काफिला खुशहालगंज बाजार में पहुंचा वहां मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। मंत्री जी यज्ञशाला में पहुंचकर पहले से चल रहे यज्ञ में भाग लेकर पूजन हवन किया। इसके बाद मंच पर पहुंचकर मां गायत्री की आरती किये। उसके बाद मंचासीन हरिद्वार के आचार्यों को माल्यार्पण कर आयोजन समिति की ओर से उनका अभिनन्दन किया। आयोजक राधेश्याम सिहं ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया। इस मौके पर युवा भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह रिंटू, शिवशंकर सिंह, मिंटू सिंह, भागीरथी सिंह, नवीन सिंह, भूपेन्द्र बहादुर सिंह, हरिकेश सिंह, शम्भू मिश्र, भइयाराम पटेल, हरिकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

मंत्री से ग्रामीणों ने समस्याओं पर चर्चा की
विश्वनाथगंज। खुशहालगंज बाजार में आयोजित गायत्री महायज्ञ के कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) को जनसमयाओं को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। जैसे ही उनका काफिला मान्धाता थानाक्षेत्र के गाल्हनपुर गांव स्थित नहर की पुलिया पर पहुंचा, वहां पहले से मौजूद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उनके साथ काफिले के आगे चल रहे स्काट टीम ने लोगों को सड़क से हटाने का प्रयास ंिकया लेकिन ग्रामीण मंत्री से मिले बिना ग्रामीण हटने को तैयार नहीं हुए। इससे पहले कि मामला बिगड़ता स्वंय मंत्री मोती सिंह अपनी कार से नीचे उतरकर आक्रोशित ग्रामीणों के बीच पहुंच गये और समस्याओं को लेकर उन्हें आश्वस्त करने का प्रयास किया। ग्रामीणो ने कैबिनेट मंत्री से क्षेत्र की सड़क व नहर को लेकर शिकायत किया। ग्रामीणों ने बताया कि विश्वनाथगंज से मानधाता को जोड़ने वाली सड़क विगत कई वर्षों से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। विश्वनाथगंज माइनर में पानी नहीं आने से किसानों की सैकड़ों एकड़ खेतों की बुआई नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र विश्वनाथगंज को सीएससी की सुविधा दिये जाने की मांग भी करते हुए कहा कि 18 किमी के दायरे में हाईवे पर यही एक मात्र चिकित्सालय है। जहां गंभीर रोगियों के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। मंत्री ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि प्रतापगढ़ ब्रांच 16 मीटर की जगह सिल्ट की वजह से 2 मीटर में तब्दील हो गई थी। मंत्री जी के साथ मौजूद सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि नहर की सफाई का काम भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह उर्फ रिंटू की शिकायत के बाद शुरू करा दिया गया है। शीघ्र ही नहरों में पानी पहुंच जायेगा। इसी तरह सड़क की समस्या के शीघ्र ही निराकरण की बात कही। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। विश्वनागंज से रोहित सिंह की रिपोर्ट

About jaizindaram