BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / गरीबों के निवाला पर अनाज माफियाओ का डाका, मड़ियाहू में सक्रिय हैं गिरोह,प्रशासन की कार्यवाही से हडकंप

गरीबों के निवाला पर अनाज माफियाओ का डाका, मड़ियाहू में सक्रिय हैं गिरोह,प्रशासन की कार्यवाही से हडकंप

सपा नेता के राइस मिल से 412 बोरी सरकारी चावल बरामद

उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार ने किया छापे मारी

मड़ियाहूं( जौनपुर। गरीबों का निवाला खाद्यान्न माफियाओ को भेट चढ़ रहा है। मडियाहू में सरकारी अनाज की कालाबाजारी अर्से से होता आ रहा है। खुलासा से यह वात साफ हो गया की खाद्यान्न माफिया सक्रिय है। विकासखंड रामनगर के जौगीपुर गांव स्थित सपा नेता चन्द्रभान यादव की सूरज राइस मिल पर उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर के निर्देश पर तहसीलदार संजीव कुमार राय व नायब तहसीलदार अजय कुमार मौर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने रात 11:00 बजे छापा मारकर कालाबाजारी के लिए रखा 412 बोरी सरकारी चावल बरामद किया।

। उप जिलाधिकारी मडियाहू चंद्रशेखर को मुखबिर से सूचना मिली कि जौगीपुर स्थित सपा नेता चंद्रभान यादव की सूरज राइस मिल पर अवैध रूप से कालाबाजारी के लिए सरकारी चावल रखा गया है ।

एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार संजीव कुमार राय ,नायब तहसीलदार अजय मौर्य ,आपूर्ति निरीक्षक पंकज सिंह ,आपूर्ति निरीक्षक सुशील पांडे ,लेखपाल पंकज पाठक ,एस आई गोपाल जी तिवारी के साथ शुक्रवार की रात 11:00 बजे छापा मारकर 412 बोरी सरकारी चावल बरामद किया ।पहले तो मौके से वहां काम कर रहे कर्मचारी और राइस मिल संचालक फरार हो गया। बाद में संचालक के पुत्र राजेश यादव ने आकर अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान 50 केजी की 412 बोरी चावल बरामद की गई। आपूर्ति निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि बरामद चावल पी डी एस का है ।इसे कालाबाजारी के लिए रखा गया था। जिसमें अलग-अलग स्थानों के राइस मिलो की टैग लगी हुई चावल से भरी बोरी पाई गई। तहसीलदार संजीव कुमार राय ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध 3/7आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बरामद खाद्यान्न को वरिष्ठ विपणन निरीक्षक आलोक कुमार को सुपुर्दगी में दे दिया गया है। छापेमारी से खाद्यान्न माफियाओं में हड़कंप  मचा हुआ है।रामपुर,मड़ियाहू बरसठी में भी जांच हो तो अनाज माफियाओ का पता चल सकता है।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino