जौनपुर। मछलीशहर भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज ने जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। जैसे, जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती दिख रही है। पहले कार्यकर्ता सम्मेलन का दौर रहा। संसदीय क्षेत्र के मंडलों में कार्यकर्ताओ से प्रत्याशी बीपी सरोज रुबरू हुए और चुनाव जीतने और मोदी मिशन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। मड़ियाहूँ विधानसभा मे प्रत्याशी बी0 पी0 सरोज ने विभिन्न गाँवों पाली,गुतवन,औरैला,हिनौती,उसराव,विडौरी,चोरारी का दौरा किये और मड़ियाहूँ मे प्रस्तावित दिनाकंं 29-04-2019 को मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमितशाह जी के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर लोगों से चर्चा की।बीपी सरोज ने केराकत,मछलीशहर,पिण्डरा आदि विधानसभा छेत्रो में जनसम्पर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। जेडी सिंह
Home / खबर विशेष / 29 को मड़ियाहू आयेंगे अमितशाह,मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज ने दर्जनों गांवो में किया जनसम्पर्क
About jaizindaram
Related Articles
भूमि विकास बैंक मड़ियाहूं के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर डा.अजय सिंह को किया गया सम्मानित
5 days ago
सतगुरू दर्पण सच्ची ख़बर… सतगुरू दर्पण 