BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / मोदी की रैली से केपी सिंह और बीपी सरोज के भाग्य का होगा फैसला, अपार भीड़ जुटने की संभावना

मोदी की रैली से केपी सिंह और बीपी सरोज के भाग्य का होगा फैसला, अपार भीड़ जुटने की संभावना

जौनपुर। लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक है।12 मई को चुनाव होने वाला है।मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने की हर राजनैतिक दलों की भरपूर कोशिश है।महागठबंधन ने  रैली करके अपनी ताकत दिखा चुकी है।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने संबोधन में मोदी और योगी पर निशाना साधते हुए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के कामकाज पर सवाल उठाये। महापरिवर्तन की सोच वाला यह गठबंधन मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाह रही है और अपनी हुकुमत की सरकार बनाने की पछधर है।इधर भाजपा और उसके समर्थक मोदी  दोबारा  प्रधानमंत्री बने ऐसी प्रबल इच्छा रख रहे है। जिले में 9 मई को मोदी

का आगमन हो रहा है।कुद्दूपुर में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करने की चर्चा है।सदर से केपी सिंह और मछलीशहर से बीपी सरोज के भाग्य का फैसला मोदी जी के रैली से तय होगा। महागठबंधन की अभी हाल में हुई रैली के अनुसार सपा, बसपा समर्थक सदर से श्याम सिंह यादव,मछलीशहर से टी -राम की जीत को काफी हद तक पक्का मान रहे है।सपा, बसपा सुप्रीमों भी गठबंधन प्रत्याशी के जीत को लेकर आश्वस्त है। रैली में जुटी भीड़ को आधार मान रहे है। इधर मोदी के चुनावी जनसभा की तैयारी जोर शोर से चल रहा है। अपार भीड़ जुटने की संभावना दिख रहा है। जेडी सिंह

About jaizindaram