BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / जितना बन सके जनसेवा के माध्यम से लोगों का कल्याण करते रहिये,समाजसेवी को जनसमस्याओ के निस्तारण की चिन्ता

जितना बन सके जनसेवा के माध्यम से लोगों का कल्याण करते रहिये,समाजसेवी को जनसमस्याओ के निस्तारण की चिन्ता

मड़ियाहू।जौनपुर।  जनसमस्याओ के निस्तारण की चिंता 370 विधानसभा मड़ियाहू के निवासी अरविंद कुमार उपाध्याय समाजसेवी को विशेष है।हर रविवार को नियमित फेसबुक पर लाइव कार्यक्रम के माध्यम से जनता से रुबरु होते हैं और गावों में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा करते है। 2 जून के लाइव कार्यक्रम में उन्होंने कहां कि सफाईकर्मी गावों में नियुक्त है। राज्य सरकार से तनख्वाह ले रहे है लेकिन कार्यप्रणाली असंतोष जनक है।स्वच्छता के नाम पर जनता को छला जा रहा है।दिव्यांग,वृद्धा, विधवा पेंशन काफी लोगों का रुका है।पहले कुछ दिन मिला अब  मिलना बंद है। सड़कों के हालात जर्जर है।कुछ तो ठीक तो कुछ एकदम बेठीक है।जिन पर यात्रा करना कठिन है।उन्होंने कहां कि चौरामाता हम सबकी माँ है। हर गांव में चौरामाता का मंदिर प्राचीन समय से है।शीतलता प्रदान करने वाली माँ पूज्यनीय है।आज भी गांव में आस्था और विश्वास के साथ माँ की पूजा हो रही है।शुभ विवाह के अवसर पर चौरामाता की विशेष पूजा का प्राविधान है।वर और वधू शादी के बाद माँ का दर्शन करके घर का चौखट लाघते है।उपाध्याय जी स्थानीय विधायक डा. लीना तिवारी, और मछलीशहर सांसद बीपी सरोज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए माँग किये है कि चौरामाता मंदिर पर जहां नल नहीं लगा है अविलंब हैण्डपंप लगवाया जाय।  समस्याओं का निस्तारण होना एक नेक पहल है। जितना बन सके जनसेवा के माध्यम से लोगों का कल्याण करते रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram