BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / स्वच्छ भारत मिशन की तस्वीर मड़ियाहू नगर में दिख रहा,जल्द ही कैमरे की नजर में होगा पूरा शहर

स्वच्छ भारत मिशन की तस्वीर मड़ियाहू नगर में दिख रहा,जल्द ही कैमरे की नजर में होगा पूरा शहर

जौनपुर। मड़ियाहू नगरपंचायत विकास की ओर है।जनबुनियादी सुविधाओ का लाभ लोगों को मिल रहा है।स्वच्छ भारत मिशन की तस्वीर बेहतर दिख रही है।केन्द्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लोग लाभान्वित हो रहे  है। नगरपंचायत की चेयरमैन रुकसाना से विकास के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई।जिसमें उन्होंने कहां कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत मछलीशहर रोड़ ददरा बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण होना है।दो करोड़ रुपये सरकार ने स्वीकृत किया है।जिसमें 48 लाख रुपये नगरपंचायत को मिल गया है।अब पहले टेन्डर होगा इसके बाद काम शुरु होगा।जलभराव से बचने के सवाल पर उन्होंने कहां कि नगर के सभी नालों की अच्छे से सफाई करवा दिया गया है।संभावना बहुत कम है कि नगर में कहीं जलभराव हो सके।कहां कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर ओडीएफ हो गया है। कुछ ऐसे लोग थे जो शौचालय न बनवाने की स्थिति में थे सरकार से मिले आठ हजार रुपये वापस करने की बात कर रहे थे। राजवित्त योजना से बारह हजार रुपये और देकर उनके शौचालय बनवाने का काम शुरु हो गया है।नगर के चारों तरफ लोगों के सुविधानुसार स्वच्छ शौचालय 6 बने है जिसका उपयोग हो रहा है। मच्छरों से बचने के लिए नियमित रोजाना कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होता है। नगर के विभिन्न स्थानों पर चौदह आरो पलान्ट लगे है। शुद्ध जल लोगों को पीने के लिए मिल रहा है।अभी दो आरो पलान्ट लगने है। जो चेयरमैन अपने निजी मद से लगवायेगी।सीसीटीवी कैमरा जल्द ही नगर के चौराहों,तिराहो पर लगना शुरु हो जायेगा।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल एक हजार आवेदन प्राप्त हुए थे।जिसमें 163 आवास का निर्माण हो गया है।शेष सरकार के मंशा के तहत और आवास बनाये जायेगे।विद्युत व्यवस्था वेहतर है। कटौती बहुत कम है। नगरपंचायत की चेयरमैन रुकसाना ने भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की  प्रंशसा की और बोली की सचमुच में इस सरकार में  विकास हो रहा है। जेडी सिंह

About jaizindaram