BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / अधिवक्ताओं की हालत जस की तस,आखिर क्यों नहीं चेत रही सरकार,हरिशंकर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष और रामनगर प्रमुख बार के विकास को आगे आये

अधिवक्ताओं की हालत जस की तस,आखिर क्यों नहीं चेत रही सरकार,हरिशंकर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष और रामनगर प्रमुख बार के विकास को आगे आये

मड़ियाहूं।जौनपुर। तहसील बार ऐसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष व पदाधिकारीयो के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने कहां कि देश की आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी देश के हर तबके के लोगों की सरकारों ने दशा सुधार दी मगर अधिवक्ता की हालत जस की तस बनी हुई है आखिर यह सरकारें अधिवक्ताओं के बारे में क्यों नहीं सोचती। उन्होंने कहा कि मोदी जी हमारे क्षेत्र के सांसद हैं वाराणसी के विकास के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए मगर अधिवक्ताओं के बारे में उन्होंने अब तक एक भी घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज अपने कोट बैंड का सम्मान करता है हमारे पास साढे तीन लाख अधिवक्ताओं की सेना है अगर हमारी बातें अब मोदी और योगी नहीं सुनेंगे तो हम लोग सड़क पर उतरेगे।देश में भीख मांगने वाला भिखारी भी मड़ई में नहीं रहता मगर हम बुद्धिजीवी समाज के लोग मडई में बैठ कर अपना जीवन बिता रहे हैं। जफराबाद विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह, मडियाहू विधायक डॉक्टर लीना तिवारी, एसडीएम चंद्रशेखर ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को धन्यवाद दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए घोषणा किया कि मैं अपने निजी पैसे से तहसील का मुख्य द्वार व अधिवक्ताओं को बैठने के लिए एक कक्ष बनवाऊंगी। रामनगर ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह मखड़ू ने बार के विकास के लिए ₹51000 की सहायता राशि दिया। शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष केके सिंह, महामंत्री बीएल यादव सहित समस्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। अध्यक्ष केके सिंह ने उपस्थित सभी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बुके व माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रेश यादव ,अशोक उपाध्याय ,महेंद्र सिंह ,सतीश चंद्र श्रीवास्तव ,जमुना प्रसाद ,अनिल शुक्ला, सुरेन्द्र प्रताप सिंह,साहब लाल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram