BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / जल जमाव की समस्या से नागरिकों को हो रही असुविधा,नगर पंचायत मड़ियाहू ने रेल पथ निरीक्षक को लिखा पत्र,अभी तक नहीं जागा महकमा

जल जमाव की समस्या से नागरिकों को हो रही असुविधा,नगर पंचायत मड़ियाहू ने रेल पथ निरीक्षक को लिखा पत्र,अभी तक नहीं जागा महकमा

मड़ियाहू।जौनपुर।  स्थानीय  नगर पंचायत ने रेल पथ निरीक्षक को जल जमाव के संबंध में पत्र लिखा है।जिसमें कहां गया है कि रेलवे  स्टेशन के उत्तर तरफ नाली न होने की वजह से प्रायः जल जमाव की स्थिति बना रहता है जिससे नागरिकों को काफी असुविधा होने के साथ,साथ जल जमाव होने से मच्छरों आदि के बढ़ने की प्रबल संभावना है,चूंकि वर्षा ऋतु प्रारंभ हो चुका है,ऐसी स्थिति में जल जमाव की समस्या अधिक होना निश्चित है।जिसके निस्तारण हेतु कच्चा नाली की खुदाई उत्तर दिशा की तरफ कर,जल की निकासी रेलवे स्टेशन के आगे जंघई की तरफ स्थित निकाय के नाला से जोड़कर किया जा सकता है।जिस हेतु रेलवे विभाग की लिखित अनुमति अपेक्षित है।पत्र नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी डा. संजय कुमार द्वारा दिनांक 28.6.2019 को जारी कर माँग की गयी है कि जल निकासी की समस्या निस्तारण हेतु रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा में कच्चा नाली की खुदाई कराने हेतु अनुमति/स्वीकृति प्रदान करने हेतु अपने विभाग के किसी कर्मचारी को मौके पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करे,ताकि किसी प्रकार की तकनीकी व अन्य छति से बचा जा सके। पत्राक एवं दिनांक तदैव प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी। उपजिलाधिकारी मड़ियाहू,सहायक मंडल इन्जीनियर,उत्तर रेलवे प्रतापगढ़,स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन मड़ियाहू जौनपुर। जल जमाव की समस्या जस की तस बनी है।नागरिकों को हो रही असुविधा पर रेलवे विभाग की अनदेखी साफ नजर आ रही है।नगर पंचायत  के पत्र को अभी तक संज्ञान में नहीं लिया है रेल महका। जरुरत है  रेलवे विभाग  जल जमाव की समस्या  पर अपनी पहल शुरु करे, ताकि नागरिकों को हो रही असुविधा से निजात मिल सके।जेडी सिंह

About jaizindaram