BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मड़ियाहू तहसील नायब तहसीलदार विहीन,जनहित के कार्य प्रभावित

मड़ियाहू तहसील नायब तहसीलदार विहीन,जनहित के कार्य प्रभावित

मड़ियाहू।जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था लुन्ज पुन्ज है। बानगी देखना हो तो जौनपुर जिले के मड़ियाहू तहसील आ जाइये। अव्यवस्था की बात सामने आयेगी।नायब तहसीलदार विहीन तहसील में न्यायिक तहसीलदार भी नहीं है। सरकारी कामकाज के साथ जनहित के कार्य प्रभावित हो रहे है।एसडीएम और तहसीलदार  यहां प्रशासनिक व्यवस्था  को सुचारु रुप से यथासंभव चला रहे है। समस्याओं के इस युग में समस्याग्रस्त पीड़ित तहसील का चक्कर काट रहे है।गत दिनों तहसील बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष और पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधि द्वय डाक्टर लीना तिवारी विधायक मड़ियाहू,जफराबाद विधायक डाक्टर हरेन्द्र प्रसाद सिंह के समंछ समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने तहसील में नायब तहसीलदारो के न होने की बात कहीं और नियुक्ति करवाने की मांग की। जैसा कि उन्होंने बताया। उन्होंने कहां कि जनहित का कार्य प्रभावित हो रहा है। बताया कि रामनगर,रामपुर, बरसठी,मड़ियाहू के नायब तहसीलदार का पद रिक्त हैं।अब इनसे संबंधित कार्य के न होने से जनता परेशान है। न्यायिक तहसीलदार भी नहीं है।श्री सिंह ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। जेडी सिंह

About jaizindaram