BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / लोक दल की वेवनार मिटिंग:: वक्ताओं ने कहां अनैतिकता के खिलाफ आवाज उठाने पर राजनैतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं का हो रहा उत्पीड़न,निजीकरण और निगमीकरण से लाखों युवाओं का सपना चकनाचूर

लोक दल की वेवनार मिटिंग:: वक्ताओं ने कहां अनैतिकता के खिलाफ आवाज उठाने पर राजनैतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं का हो रहा उत्पीड़न,निजीकरण और निगमीकरण से लाखों युवाओं का सपना चकनाचूर

 

किसानों, गरीबों, मजदूरों, बेरोजगारो, के मुद्दे को लेकर लोकदल की हुई वेवनार मिटिंग

जौनपुर। लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दूबे ने कहां कि  वेवनार मिटिंग के माध्यम से लोगों से लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह मुखातिब हुए और कहां कि केन्द्र व विभिन्न प्रदेशों की जन विरोधी सरकारें,किसानों,गरीबों,मजदूरों,बेरोजगारो के उत्थान व विकास के  मुद्दे पर अब तक विफल रही।
उन्होंने कहां कि केन्द्र की सरकार अब तक के कार्यकाल मे न तो खेती का बजट बढ़या और न ही गन्ना मूल्य, इसके साथ ही किसानों  के हिस्से के बजट का रुपया अपने कार्पोरेटर मित्र अडानी तथा अंबानी की फसल बीमा करने वाली कम्पनियों को दे दिया।
उन्होंने  कहां कि केन्द्र व राज्य की सरकारेें देश के पढ़े लिखे नौजवानों को नौकरियां देने के बजाय नौकरियां छीनने का काम किया है। कोरोना काल के दौरान रेलवे का निजीकरण और अन्य संस्थाओ का निगमीकरण करके लाखों नौजवानों  के सपनो को चकनाचूर कर दिया।
लोक दल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मा. प्रदीप होड्डा ने कहा कि हरियाणा सहित उत्तर प्रदेश पुलिस राज में तब्दील होने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्यों मे संविधान और सुप्रीम कोर्ट तक के आदेशों की लगातार अवमानना हो रही है।
राष्ट्रीय सचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में आम जन की आवाज उठाने पर राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पान्डेय ने कहां कि कोरोना महामारी से निपटने की घोषणाएं तो बहुत हो रही है लेकिन जमीनी स्तर पर इलाज के अभाव में लोग लगातार मर रहे है। कोरंटाइन सेंटरों में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं है। दरअसल योगी सरकार ने सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।
आज की वेविनार मिटिंग मे राष्ट्रीय सचिव महाराष्ट्र प्रभारी घनश्याम दूबे,अलीगढ़ से सचिन सैनी गांधी,भदोही से पंकज कुमार दूबे,अभिनव पान्डेय,लखनऊ से प्रवीण श्रीवास्तव सहित अनेक जुझारु कर्मठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भाग लिया।

About jaizindaram